दुनिया की पहली वेबमेल सेवा की शुरुआत चंडीगढ़ के सुबीर भाटिया ने की थी। वे हॉटमेल के सह संस्थापक थे। भाटिया 1988 में कैल टेक स्कॉलरशिप के लिए चुने गए थे और वहां से डिग्री लेने के बाद उन्होंने एप्पल में काम करने वाले जैक्स स्मिथ के साथ काम शुरू किया। इससे पहले वे थोड़े समय एप्पल में और उसके बाद फायरपावर सिस्टम इंक में काम कर चुके थे। जैक्स स्मिथ और सुबीर भाटिया ने साथ मिलकर जवासॉफ्ट पर काम करना शुरू किया। इस पर काम करते हुए दोनों को वेब आधारित ईमेल सिस्टम की जरुरत का अंदाजा हुआ और दोनों ने मिल कर हॉटमेल की शुरुआत की। इसके बाद का इतिहास सबको पता है। हॉटमेल दुनिया का पहला वेबमेल था।
हॉटमेल की लोकप्रियता देख कर माइक्रोसॉफ्ट ने इसे खरीदने की योजना बनाई।दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने कोई डेढ़ डेस्क पहले इसे ४० करोड़ डॉलर में खरीदा। इसे उस समय के सबसे बड़े सौदों में गिना गया। इसके बाद सुबीर भाटिया ने आरजू इंस्टाकॉल और सब्सेबोल डॉटकॉम की शुरुआत की थी। उन्होंने योगेश पटेल के साथ मिल कर एक एसएमएस सेवा भी शुरू की थी , जिससे दुनिया में कहीं से एसएमएस किया जा सकता है। सुबीर भाटिया का जन्म ३० दिसम्बर १९६८ को चंडीगढ़ में हुआ था। उनके पिता सेना में अधिकारी थे और माँ बैंक में काम करती थी। उनकी शुरुआती पढाई बिशप कॉटन स्कूल , पुणे में हुई और उसके बाद वे सेंत जोसेफ कॉलेज बेंगलुरु में पढ़े। कैलटेक से उन्होंने ग्रेजुएशन किया और आगे की पढाई स्टैनफोर्ड में की। स्टीव जॉब्स, बिनोद खोसला ,बिल गेट्स आदि ने कई बार भाटिया के योगदान की तारीफ की है।
0 Comments
कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें