Online Computer Courses Classes and Training Program

Reports in Tally

Tally के अंदर हमलोग बहुत सी ट्रांज़ैक्शन करते हैं तो इन ट्रांज़ैक्शन की रिपोर्ट देखने के लिए उनमें  मल्टीप्ल रिपोर्ट्स होती है | जो इस प्रकार है –

Reports in Tally
Gateway of Tally

बैलेंस शीट (Balance Sheet)

Balance Sheet का मतलब है ऐसे Statement से है जो की एक फिक्स Date पर बिज़नेस की फाइनेंसियल स्थिति को दिखता है। अर्थात बैलेंस शीट बिज़नेस की आर्थिक स्थिति का जानकारी होता है।
साधारण वर्ड्स में कह सकते है की एक निश्चित समय पर एक व्यापार या संगठन की Assests, देनदारियों, और पूँजी (Share Capital) के Details को Balance Sheet कहते हैं। आम तौर पर इसे कंपनी या संगठन के Financial Year के अंत में बनाया जाता है। Balance Sheet को Profit and Loss Account यानी लाभ हानि खाते के बाद बनाया जाता है। 

बैलेंसशीट (Balance Sheet)

Profit and Loss Account (लाभ-हानि खाता )

साल के अंत में किसी कंपनी की सभी खर्चो के पूरा होने के बाद होने वाले profit या loss को जानने के लिए जो Account बनाया जाता है उसे Profit And Loss Account कहते है। Profit and Loss Account बनाने का प्रमुख कारण है बिज़नस के शुद्ध लाभ या शुद्ध हानि की जानकारी देख सकें। क्योंकि बिज़नस करने वालों का मुख्य लक्ष्य लाभ कमाना होता है |

Profit and Loss Account के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

लाभ-हानि खाता (Profit and Loss a/c)

स्टॉक समरी (Stock Summary)

Stock in hand की स्थिति को बताने के लिए tally में Stock Summary, एक Statement होता है जो की किसी Particular Date पर उसकी स्थिति को बताता है। Stock Summary के जरिये हम किसी भी Product के Closing Stock की डिटेल्स ले सकते है अर्थात् हमारे यहाँ किसी Product के कितने पीस बचे हुए है, उनकी Rate कितनी है तथा Quantity कितनी है आदि इस तरह की जानकारी उसमें देख सकते ह। 
Stock Summary के बारे में ज्यादा जानने के लिए इस निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे। 

स्टॉक समरी (Stock Summary)

अनुपात विश्लेषण (Ratio Analysis)

Ration Analysis नाम से Gateway of tally में एक option होता है इसका यूज करके हम रिपोर्ट को Ratio के फॉर्म में देख सकते है। टैली में इस ऑप्शन का उपयोग फाइनेंशियल कंडीशन की जानकारी को देखने के लिए किया जाता है |
Ratio Analysis के बारे में और ज्यादा जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

अनुपात विश्लेषण (Ratio Analysis)

Post a Comment

0 Comments