E-book क्या है?
ebook यहाँ पर “e” का मतलब
होता है “Electronic” यानि ebook एक electronic Book होता है , जिसे हम Digital
Book भी कहते है . इसमें सबसे ज्यादा Popular है PDF eBooks यानि Portable
Document Format eBooks
PDF e-book को सबसे ज्यादा
अपने मोबाइल , कंप्यूटर पर रीड करते है . क्योंकि यह लगभग सभी तरह के देविसस में
सपोर्ट करता है और हम इसे इजी तरीके से एक जगह से दुसरे जगह शेयर और download कर
सकते है .
Book & e-Book
में क्या अंतर है ?
Book एक फिजिकल थिंग्स है जिसे हम touch कर सकते है
और physically एक जगह से दुसरे जगह ले जा सकते है .
जबकि ebook एक digital
things है जिसे हम physically touch और carry नही कर सकते है इसे हम digital
devices के माध्यम से पढ़ सकते है एक digital device से दुसरे digital device पर
शेयर कर सकते है wire और wireless , माध्यम से .
जैसे-जैसे हम बड़े होते गए
हमारा पढ़ने का तरीका change ho गया और अब हम मोबाइल पर PDF File download करके या
वेबसाइट open करके डायरेक्ट अपने subject के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है .
e-book इन्टरनेट पर आपको
बहुत सारे मिल जायेंगे इसमें से कुछ paid होते है और कुछ फ्री होते है .
अगर आपको plain text और PDF
दोनों तरह का एक e-book का example देखना है तो आप Tutorial point वेबसाइट पर जाए
वहां आपको सभी तरह के ebooks देखने को मिल जायेंगे .
0 Comments
कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें