Online Computer Courses Classes and Training Program

How to Learn Python in hindi

How to Learn Python in hindi
How to Learn Python in hindi

 

डेवलपर्स के बीच Python तेजी से पॉपुलर होने वाला लैंग्वेज है जिसकी आज बहुत  डिमांड है Python का इस्तेमाल आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, Web Development जैसे कई फील्ड में हो रहा है 

Python एक high level लैंग्वेज है जिसमें compiler का इस्तेमाल करके इसे कंप्यूटर की मशीन भाषा में बदल कर कंप्यूटर या सिस्टम को instruction दिया जाता है आज Python language बाकी मशीन लैंग्वेज के मुकाबले ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है क्योंकि ये बाकी लैंग्वेज के मुकाबले ज्यादा आसान होता है
इसके हाई लेवल फीचर्स और आसान syntax की वजह से किसी के लिए भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना आसान होता है आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि क्यों python इतना पॉपुलर है रहा है ? Python को कहां से सीखा जा सकता है और कौन कौन सी चीजें सीखना जरूरी है
अंत में हम आपको कुछ जरूरी टिप्स भी देंगे इसीलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े - टी चलिए शुरू करते है 

पोस्ट शुरू करने से पहले हम आपका स्वागत करते है आपका अपने ब्लॉग Digital Dhanbad Research Institute पर

Python इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है ?

तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Python इतना पॉपुलर क्यों हो रहा है ? कोई भी चीज लोगो के बीच इतना फेमस तब होता है जब उसमें खास फीचर्स होता है तो चलिए जानते है python के फीचर्स क्या है ?

1. Simplicity

Python programming को बहुत आसान बना दिया है जिसकी वजह से लोग Programming को इंजॉय करते है ।

2. Open Source Language

Python का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है वो भी बिलकुल free आप python को जितना चाहे उतना modify कर सकते है बिना किसी दिक्कत और लाइसेंस के

3. Portability

आप अपने codes लिखकर किसी के   साथ भी शेयर कर सकते है इससे प्रोजेक्ट्स और सिस्टम का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

4. Interpretation

Python में आप बाय लाइन इंटरप्रेट कर सकते है इसका मतलब है कि CPU और मेमोरी के लिए इसे read करना आसान हो जाता है।

5. Huge Library

Python के पास huge library सपोर्ट है इसका मतलब है आप अपने problems का solution आसानी से पा सकते है।

आप कहां-कहां से Python सीख सकते है ?

तो चलिए अब जानते है कि आप कहां-कहां से Python सीख सकते है ? जैसा की हमने आपको बताया कि python एक open source language है जिसके लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है तो आप बड़ी आसानी से आप कहीं से भी सीख सकते है बिना एक भी रुपए खर्च किए आजकल बहुत से ऑनलाइन कोर्स है  जिसकी मदद से आप python के एक्सपर्ट बन सकते है 

1. Codecademy

आप इस पर पैड और free दोनों तरह के python सीख सकते है  

2. Udemy

इस पर python से रिलेटेड बहुत सारा कोर्स मिल जाएगा वो भी बिलकुल फ्री यहां आपको बाकी प्लेटफॉर्म के मुकाबले varieties ज्यादा मिल जाएगी

3. Google's Python class

Google का अपना python वेबसाइट है अगर आपको थोड़ी बहुत programming की जानकारी है या आप बिगिनर्स है तो यहां से भी सीख सकते है ये प्लेटफॉर्म भी बिलकुल free है

4. Microsoft's free Python Course

Google के अलावा माइक्रोसॉफ्ट भी python का free classes देता हैं यहां 5 week का कोर्स होता है जहां आप python की basics अच्छे से सीख सकते है

5 Coursera

कोर्सेरा बहुत ही बॉपुलर वेबसाइट है किसी भी तरह के कोर्स के लिए यहां पर पैड और कुछ free कोर्सेज है अगर आप बीगनर्स है तो फ्री कोर्सेज ज्वाइन करके बाद में एडवांस लेवल का कोर्स कर सकते है। यहां आपको certificate भी मिल जाता है अगर पैड कोर्स करते है तो

अब आप इनमें से किसी भी जगह से python course करके अच्छी प्रैक्टिस कर सकते है और बड़ी-बड़ी कंपनी में काम पा सकते है। आज बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियां python एक्सपर्ट की डिमांड कर रही है। जिसमें गूगल , नेटफ्लिक्स ,माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत बड़ी बड़ी कंपनियां python का यूज अलग-अलग पर्पज के लिए कर रही है। गूगल अपने बेहतर search features के लिए python का इस्तेमाल करती है।
Dropbox cloud platform है जिसमें आप अपना डाटा सेव रख सकते है। ये अपने एप्लिकेशन में python code का इस्तेमाल करती है।

नेटफ्लिक्स यूजर के पसंद को समझने के लिए उसे कैटेगरीज में बाटने के लिए और shows recommend करने के लिए python machine लैंग्वेज का इस्तेमाल करती है। नेशनल security agency पाइथॉन का इस्तेमाल साइबर सिक्योरिटी के लिए करती है। नासा scientist python का इस्तेमाल जल्दी से जल्दी कैलकुलेशन करने के लिए करते है।
 

आपको क्या क्या सीखना होता है ?

तो चलिए देखते है कि आपको क्या क्या सीखना होता है ? पाइथॉन का एक्सपर्ट बनने के लिए

1. Basics

अगर आपको पाइथॉन लैंग्वेज का एक्सपर्ट बनना है तो पहले आपको बेसिक सीखना होगा जिससे आपको variables , data types और operators सीखना होता है यही आपका base बनाता है।

2. Arrays

Basics के बाद आपको Arrays सीखना है जिसमें आप डाटा को स्टोर करना सीखते है।

3. Flow Control

इसके बाद flow Control working सिखाया जाता है और loops का इस्तेमाल करने के साथ कंडीशनल प्रॉबलम सॉल्व करना सिखाया जाता है।

4. Methods

इसके बाद आपको अलग अलग मेथड्स सिखाया जाता है। इसमें आसानी से नंबर एड्स करना सिखाया जाता है। ताकि सिस्टम परफॉर्मेंस को आसान किया जा सके।

5. File Handling

फिर आपको फाइल हैंडलिंग सिखाया जाता है जिससे आप डाटा read और write कर सको।

6. Oops

इसके बाद आपको Oops सिखाया जाता है। इसमें आप classes और objects के इम्पोर्टेंस को सीखते है ।

7. Programming Practice

और आखिर में इन सब में मास्टर होने के लिए आप जितना ज्यादा पाइथॉन का Practice कर सके उतना करें। आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उतना ज्यादा मास्टर बनते जाएंगे।

पाइथॉन सीखने के बाद आपके पास बहुत सारे कैरियर ऑप्शन खुल जाते है। आप Game Development , Web App Development , Web App Testing, Data Scientist, Artificial intelligence, Smart Devices Development जैसे कई फील्ड्स में जा सकते है। बस पाइथॉन पर आपकी अच्छी कमांड होनी चाहिए।

लरनर्स हमेशा बहुत बड़ी ग़लती ये करते है कि कुछ भी सीखने से पहले  प्लान नहीं बनाते है । हमेशा कुछ भी सीखने से पहले पूरा प्लान तैयार करें। की कितने दिन में आपको क्या क्या कंप्लीट करना है। अगर आप पाइथॉन सीखना शुरू कर रहे है तो  पहले टाइम टेबल बना लें। इससे क्या होगा ?

इससे आपको पता रहेगा की कितनी स्पीड से आप चीजों को सीख रहे है और अपना टारगेट अचीव कर रहे हैं। अगर आप एक बार लगन से दो महीने दे देते हैं तो अकिन मानिए। आप पाइथॉन सीख जाएंगे

तो अब हम कुछ टिप्स की बातें करेंगे जो आपको हमेशा याद रखना है पाइथॉन सीखने से पहले

1. उम्र की कोई रोक नहीं है

पाइथॉन सीखने के लिए किसी खास उम्र के होने की जरूरत नहीं है आप 25 की उम्र में भी पाइथॉन सीख सकते हो और 50 की उम्र में भी आपको ये बात समझनी होगी कि पाइथॉन लैंग्वेज सीखने का उम्र से कोई रिश्ता नहीं है। अगर आप ज्यादा उम्र के है और अपना कैरियर चेंज करना चाहते हो तो पाइथॉन सीख कर आप बेशक कर सकते हो बिना किसी रुकावट के ।

2. आप अपने आप को चैलेंज करें

पाइथॉन सीखना आसान हो सकता है क्योंकि इसका syntax थोड़ा आसान है बाकी programming language के मुकाबले लेकिन इसे सीख कर अपना कैरियर डेवलप करना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए आपको इसमें मास्टर बनना होगा। रोज कितने ही लोग पाइथॉन सीख कर इस कैरियर लाइन में आना चाह रहे है। लेकिन सबसे ज्यादा सक्सेस उसी को मिलेगी जो कुछ अलग सोच रखता हो। जो खुद को चैलेंज करता हो नए नए टास्क के जरिए। आप इसमें जितने बड़े बड़े टास्क पूरा करेंगे उतना आसान होगा दूसरे से आगे निकलकर एक्सपर्ट बनना। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें काफी समय लग सकता है। आपको धैर्य के साथ सीखना है और धीरे धीरे आगे बढ़ना है। 

3. पाइथॉन सीखने का रिसोर्स देखें और भटके नहीं

सबका सीखने का तरीका अलग अलग होता है। आपको अच्छे से जांच परख लेना है अलग अलग websites और ट्यूटर को भी चुनना है कि किस तरीके से आप ज्यादा आसानी से आप सीख पा रहें है। एक या दो है website या ट्यूटर को पकड़ना है और उससे पूरा सीखना है  इधर उधर भटकना नहीं है। कई बार सब जगह से सीखने के चक्कर में कुछ नहीं सीख पाते। कुछ कंफ्यूज होकर रह जाते है तो आपको इसका ध्यान रखना है

4. बेसिक सिखने में ज्यादा टाइम न लगाएं

बेसिक लोग तब सीखते है जब कोई चीज़ आपके लिए नई होती है। लेकिन कई लोग बेसिक पर ही 2 -4 महीने लगा देते है आपको जरूरत है बेसिक पर कुछ टाइम देने के बाद बेसिक से आगे बढ़े और प्रॉबलम या प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करें। क्योंकि जैसे जैसे आप प्रॉबलम को सॉल्व करेंगे या नए नए प्रोजेक्ट्स बनाएंगे आपके डाउट्स अपने आप क्लियर होते जाएंगे।

5. Data Structures और एल्गोरिथम सीखें।

अगर आप पाइथॉन या प्रोग्रामिंग language सीखने के लिए सच में बहुत सीरियस है और इसी में अपना कैरियर बनाना चाहते है। तो ये बहुत जरूरी है कि आप डाटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिथम सीखें। एल्गोरिथम और डाटा स्ट्रक्चर्स के प्रॉबलम सॉल्व करें। इसके लिए ऑनलाइन कई प्लेटफॉर्म है  जैसे leetcode

6. अपना ब्लॉग बनाए

आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है जिसमें आप रिकॉर्ड्स रख सकें। अपने पाइथॉन से रिलेटेड कामों का और अलग अलग प्रोजेक्ट्स का रिकॉर्ड रखना चाहते है तो आप पाइथॉन में जो भी सीखें उसे अपने ब्लॉग पर डाल दें। इससे आपको कॉन्सेप्ट और अच्छे से याद हो जाएंगे।  इससे आप वेबसाइट बनाने के बारे में भी सीख पाएंगे।
जो आगे आपकी मदद करेगा। इस लाइन में कैरियर बनाने में

 7. GitHub का इस्तेमाल करना सीखें

आखरी टिप्स के रूप में हम आपको ये बताना चाहेंगे कि आपको GitHub का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए। अगर आप पाइथॉन के प्रोग्रामर या डेवलपर के तौर पर काम पाना चाहते है तो आपको पता होना चाहिए git या GitHub का इस्तेमाल कैसे करते है। आप ने अब तक क्या क्या सीखा है। पाइथॉन में भी शेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल अच्छा रहेगा। जिससे आपको और अच्छा मिलने की उम्मीद रहेगी।

Post a Comment

1 Comments

कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें