दोस्तों हमने अपने पिछले पोस्ट में अपना पहला प्रोग्राम लिखा था। अगर आपलोग की ये पहली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हो तो शायद आप अपनी लाइफ का पहला पाइथन प्रोग्राम लिखा हो। मेरी तो पहली प्रोग्रामिंग language C है।
आज के इस पोस्ट में आप लोग को बताऊंगा Python को एक कैलकुलेटर की तरह कैसे इस्तेमाल कर सकते है ? इससे होगा ये की आपलोगों को मोटिवेशन मिलेगा की क्यों Python इतना जरुरी लैंग्वेज है। क्यों पाइथन फ़ास्ट है ? और पाइथन कोई बड़ी चीज नहीं है बस एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। वो सिंपल कम्प्यूटेशन ही करती है।
अब हमलोग चलेंगे कंप्यूटर स्क्रीन की तरफ। अब मैं आपलोग को दिखने वाला हूँ की पाइथन को कैसे कैलकुलेटर की तरह इस्तेमाल करते है। इसके लिए हमलोग Python के Interpreter का इस्तेमाल करेंगे।
मैं सबसे पहले Windows PowerShell को open करूँगा। स्टार्ट बटन पर Right Click करके Windows PowerShell (Admin) open कर लें।
इस तरह की विंडोज ओपन हो कर आ जाएगी आपके सामने। अब मैं Python Interpreter को रन कराने के लिए python लिखकर इंटर प्रेस करूँगा और हमारा Python Interpreter run हो जायेगा।मान लो मैं दुकान पर बैठा हुआ हूँ और कुछ चोकलेट बेच रहा हूँ मान लो किसी ने 10-10 रुपए वाली 10 चोकलेट ले ली और 20-20 रुपए वाले 20 चोकलेट ले ली तब मैं कैलकुलेशन कर सकता हूँ या फिर मान लो दो नंबर को जोड़ना है या तीन नंबर को जोड़ना है मान लो 12 + 54 +28 और इंटर मारूंगा रिजल्ट दिखा देगा
Input :
>>> 12+54+28
Output:
94
पाइथन को आप सिंपल कैलकुलेटर की तरह इस्तेमाल कर सकते है .पाइथन एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तो है ही लेकिन आप पाइथन से कैलकुलेशन भी कर सकते है
अब मैं आपलोग को थोड़ी कॉम्प्लेक्स सी कैलकुलेशन करके दिखता हूँ .
अब मान लो किसी ने 10 रुपए वाली 4 चोकलेट ली और उसी के साथ साथ उसने 5 रुपए वाली 9 चोकलेट ली और उसी के साथ साथ उसने 25 रुपए वाले 9 रस्गुले लिये .
Input :
>>> 10*4+5*9+25*9
Output :
310
इसी तरह और भी कैलकुलेशन आपलोग करके देख सकते है .
Input :
>>> 48/9
Output :
5.333333333333333
Input :
>>> 25/5
Output :
5.0
Input:
>>> 17*6
Output:
102
Input:
>>> 15*5
Output:
75
हमलोग पाइथन से सिर्फ छोटी- मोटी कैलकुलेशन ही सिर्फ नहीं करने वाले है इसे बहुत आगे तक ले जायेंगे जैसे की गेम डेवलपमेंट , वेबसाइट डेवलपमेंट और भी बहुत कुछ तो अभी सिर्फ शुरुआत है। आपलोग मुझे सपोर्ट करते रहिये इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके मैं अपनी जानकारी अपने तक सिमित नहीं रखना चाहता हूँ इसे सभी लोगो तक पहुँचाने में मेरी help करें। इन पोस्ट को आप अपने प्रोग्रामिंग ग्रुप में send कर सकते हो। तो आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
0 Comments
कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें