Online Computer Courses Classes and Training Program

Writing our First Python Program

Writing our First Python Program by Ajay Kumar Paswan

 

इस पोस्ट में , मैं आप लोग को अपना पहला Python Program लिख कर दिखाऊंगा। ये जो टुटोरिअल है इसका मेन पॉइंट है की आपलोग एक अच्छे प्रोग्राम कैसे लिखें। तो आज मैं आपलोग को इसी बारे में बताऊंगा। 

इसके लिए करना क्या होगा की आना होगा PyCharm के अन्दर जैसा की मैंने आपलोग को main.py file बनवाई थी उसमें आपलोग यहाँ पर लिख सकते है। अगर आपको नहीं पता की ये file मैंने कैसे बनाई तो 

इसके लिए अपने project के नाम पर right click किया , New में गया और Python file पर क्लिक किया। Writing our First Python Program

 उसके बाद मैंने file का नाम दे दिया यहाँ पर मैं "ajay" लिख देता हूँ।  Writing our First Python Program 2

तो आपलोग देखिये यहाँ दूसरी file बन गई। ajay.py

एक बात का आपलोग को बहुत ध्यान रखना है। जो आपकी file का नाम होगा वो किसी Module से मैच नहीं करना चाहिए जैसे की Panda ,flask इस तरह का कोई भी नाम आप नहीं दे सकते है। क्योंकि अगर फिर उसमें जब उस module को यूज करेंगे तो आप लोग को बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होने वाली है। ये मैं आगे बताऊंगा ऐसा क्यों होगा। 

अभी के लिए आपलोग नाम यूनिक रखें। किसी भी प्रोग्रामिंग language में जब आप प्रोग्रामिंग करते हो तो सबसे पहले print करना सिखाया जाता है Hello World 

पाइथन एकदम आसन है बाकि languages में थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन मैं अगर यहाँ पर लिखूं print तो निचे देखियेगा मुझे suggestion दिया है। 

Writing our First Python Program 4
अब मैं पूरा लिखता हूँ इस तरह से print ("Hello World") और right click करके run करूँगा।
Writing our First Python Program 5

इस तरह से निचे इसका आउटपुट आपलोग को दिखेगा। Hello World लिखा हुआ। Writing our First Python Program 6

अब इसमें कुछ भी चेंज करके लिख कर के run करके आउटपुट चेक कर सकते है। 

लेकिन यहाँ आपको ये ध्यान रखना है की "" डबल quotes जरुर लिखे अगर कुछ भी प्रिंट करा रहे हो तो। जब ये नहीं लगायेंगे तो आपका error आयेगा। ये error इसलिए आता है क्योंकि ये एक्स्पेक्ट कर रहा था एक स्ट्रिंग। मैं इसके बारे में आगे बताऊंगा। अभी के लिए बस इतना समझ लीजिये आपको कुछ भी प्रिंट करवाना हो तो डबल कोट्स के अन्दर लिखें। 

PyCharm काफी चीजे आसन कर देता है जैसे की मैं यहीं के यहीं प्रोग्राम को run करा सकता हूँ और आउटपुट भी यहीं देख सकता हूँ। लेकिन जो पाइथन का कमांड लाइन है वाले interpreter है इसको यूज करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसलिए आपलोग कोशिश करें PyCharm ही यूज करें। अब अलग अलग लोग आपको अलग अलग चीजें बतायेंगे। VS Code install कर लो , कोई बोलेगा visual studio IDE install कर लो , कोई बोलेगा Sublime text install कर लो , कोई किसी और चीज का नाम लेंगे। लेकिन यहाँ मैं आपलोग को एक बात बताना चाहता हूँ। आपलोग PyCharm से शुरू कीजिये और एक बार आपको ये चीजें समझ आ गई न की कैसे काम करती है तो उसके बाद खुद सारी चीजें ट्राई कर लेना। 

अभी के लिए PyCharm ही इस्तेमाल करें क्योंकि इस टुटोरिअल में इसी को यूज करने वाला हूँ। 

मैं आशा करता हूँ ये पहला Python Program समझ में आया होगा। अगर किसी को दिक्कत हो तो कमेंट कर सकते है। इसे शेयर जरुर करें क्योंकि जितना आप मुझे सपोर्ट करेंगे उतना मैं अधिक चीजें बताऊंगा। धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments