Online Computer Courses Classes and Training Program

3. PHP Variables and Data Types | Ajay Kumar Paswan #3

PHP Variables and  Data Types Ajay Kumar Paswan

नमस्कार दोस्तों , आज के पोस्ट में PHP Variables and Data Types देखेंगे।

PHP Variables 

आपके घर में तेल का डबा आता है। तो वो जो डबा होता है एक कंटेनर होता है और उसमें तेल रखा होता है। उसी तरह Variable भी एक कंटेनर होता है जिसमें Data रखा जाता है।

Variables are "containers" for storing data.

Creating ( Declaring ) PHP Variables 

PHP में , एक Variable $ साइन से शुरू होता है , उसके बाद वेरिएबल का नाम होता है। 

Example 

<?php
$name = "My Name is Ajay";
$x = 5;
$y = 10.5;
?>

जब आप इसे Run करेंगे तब Variable $name में उसका वैल्यू My Name is Ajay स्टोर होगा। $x में वैल्यू 5 स्टोर होगा और $y में वैल्यू 10.5 स्टोर होगा। 

  • Note : जब आप किसी वेरिएबल में Text Value स्टोर करते हो, तो वैल्यू को कोट्स के बीच में लिखें। 
  • जिस तरह से C Programming या C++ में Variable Declare करने के लिए कमांड होता है इसमें उस तरह का कोई कमांड नहीं होता है। 
  • PHP में वेरिएबल का नाम Case-Sensitive होता है। 

Output Variables

ऊपर वाला example में हमने सिर्फ Variable में डाटा स्टोर करवाया है। अब PHP echo statement के द्वारा स्क्रीन पर डाटा आउटपुट देखते है। 

Example 

<?php
$name = "My Name is Ajay";
$x = 5;
$y = 10.5;
echo "$name";
?>

Example : दो नंबरो का जोड़ आयेगा आउटपुट में।

<?php
$x = 5;
$y = 4;
echo $x + $y;
?>

Rules for Creating PHP Variables 

  • एक Variable $ साइन से शुरू होता है , उसके बाद Variable का नाम होता है। 
  • एक वेरिएबल नाम एक letter या Underscore character से शुरू होना चाहिए।  
  • एक वेरिएबल का नाम एक नंबर से शुरू नहीं हो सकता है। 
  • एक Variable नाम में केवल alpha-numeric characters (a-z , 0-9 ) और Underscore ( _ ) हो सकते है। 
  • Variable नाम Case-Sensitive होते है ( $ajay और $AJAY दो अलग अलग वेरिएबल है )

PHP Data Types

Variable अलग-अलग प्रकार के Data को स्टोर कर सकते है और अलग-अलग Data Types अलग-अलग काम कर सकते है। 

  • String 
  • Integer
  • Float
  • Boolean
  • Array
  • Object
  • NULL
  • Resource

PHP String

String क्या है ? String Characters का combination है। Sequence of characters 
जैसे "Ajay Kumar Paswan"
एक string , quotes के अंदर कोई भी टेक्स्ट हो सकता है। आप लोग Single या Double Quotes का यूज़ सकते है। ये था हमारा String Data Type 

 
अब बात करूँगा Integer Data Type की Integer आपलोग को मालूम होगा क्या होता है एक Non-Decimal Number होता है।  
Integer : Non-decimal Number 

$income = 8000;
$debts = -700;
echo $income;
echo "<br>";
echo $debts;
echo "<br>";

हमलोग यहाँ पर इस तरह से Integer बना सकते है और इसकी जो range होता है वो बहुत बड़ी होती है। आप लोग इसको गूगल में search कर सकते हो।  ये -2,147,483,648 से लेकर  2,147,483,647 तक हो सकता है। ये चीज याद रखने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि आपके पास Google हमेशा रहेगा। 

Float- Decimal point number 
 
एक नंबर जिसमें decimal हो।floating point number आपका एक +ve नंबर भी हो सकता है और एक -ve नंबर भी हो सकता है। 

$income = 8000.5;
$debts = -44.5;
echo $income;
echo "<br>";
echo $debts;



 

Post a Comment

0 Comments