Online Computer Courses Classes and Training Program

How to Achieve Financial Freedom in Hindi


दोस्तों आज के इस Post में, मैं बात करने वाला हूँ Financial Freedom के बारे में और कैसे आप भी जल्दी financial freedom acheive कर सकते हो ताकि आप भी अपने पैसो की चिंता को दूर कर सको। आज मैं जो तरीका बताने वाला हूँ इसे मैं खुद यूज़ कर रहा हूँ। इस तरीके को आप भी सीखकर अपने Life को अच्छी तरह जी सकते हो।

मैं इस पोस्ट में तीन चीजों के ऊपर बात करने वाला हूँ ये तीनो क्वेश्चन ऐसे है। जिनका जवाब बहुत सारे लोगो के पास क्लियर होता ही नहीं है। स्कूल का रटा रटाया ज्ञान होता है लेकिन रियल लाइफ का प्रैक्टिकल ज्ञान नहीं होता है। 

1. आपको कितना Amount चाहिए फाइनेंसियली फ्री होने के लिए?

2. आप उसे कैसे जमा कर सकते हो और कहां?

3. उस Ultimate Strategy के बारे में बात करूँगा जिससे आप 10 साल के अन्दर फाइनेंसियली फ्री हो सकते हो।

उसके बाद में उसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में बात करूँगा।

तो चलिए शुरू करते है

दोस्तों हम जब भी रिटायरमेंट या फाइनेंसियल फ्रीडम की बात करते है तो हमें 4 टाइप के लोग मिलते है।

1. जो हमेशा यही कहेंगे की पैसे सेव करो, उसे इन्वेस्ट करो वो कंपाउंड होंगे फिर आप रिटायरमेंट में जब 60-70 साल के होंगे तब आप मजे कर सकते हो, लेकिन आप 70 साल की उम्र में दुनिया के सबसे अमीर आदमी भी बन गए तो उसका क्या फायदा। आपके पास उतनी एनर्जी कहाँ होगी उसे एन्जॉय करने की।

2. दूसरी तरफ ऐसी केटेगरी के लोग होते है जिनकी दुनिया एकदम अलग ही होती है। जिसमें आप नहीं आते हो क्योंकि आप ये पोस्ट पढ़ रहे हो ये केटेगरी में वो लोग आते है जो रिटायरमेंट और फाइनेंसियलय फ्रीडम के बारे में सोचते ही नहीं है। वो पूरा दिन ऑफिस में रहेंगे ऐसा जॉब करेंगे जो उन्हें पसंद नहीं। पूरा दिन ऐसी जगह रहेंगे जहाँ उन्हें रहने का मन नहीं। फिर भी सैलरी के आते ही वो लोग उसे पूरी तरह उड़ा देते है। मंथ एन्ड होने तक उन लोगो के पास कुछ बचता ही नहीं है। कुछ लोग ऐसा पैसा खर्च करते है जो वो लोग कमाए भी नहीं है।

3. इस केटेगरी में वो लोग आते है Money can't buy happiness मतलब जाने दो, इन लोगो के बारे में लास्ट में बात करेंगे।

4. इस केटेगरी में लोग आते है जिन्हें फाइनेंसियल फ्रीडम नहीं जल्दी फाइनेंसियल फ्रीडम चाहिए।

दोस्तों जब हम फाइनेंसियल फ्रीडम कि बात करते है तो सबसे पहला और बड़ा सवाल ये आ रहा होगा की हमें कितना पैसा जमा करना है फाइनेंसियली फ्री होने के लिए।

मैंने लोगो को देखा है इसका सीधा जवाब उनके पास नहीं होता है वो इसलिए क्योंकि जब भी आप लोगो से पूछोगे उन्हें कितना पैसा चाहिए।

कभी भी लोग इसका सीधा आंसर देंगे ही नहीं
कोई कहेगा 5 करोड़
कोई कहेगा 10 करोड़
20 करोड़
लोग अपना amount ही फिक्स नहीं कर पाते तो उसे अचीव करना  तो बहुत दूर की बात होगी।
शायद इसी वजह से लोग अपना पैसा कहीं भी डाल देते है।

आपको कितना पैसा चाहिए इसका आंसर मेरा बहुत सिंपल है आपका मंथली खर्चा जितना भी होता है उतना पैसा बिना काम किये मिल जाये तो आप फाइनेंसियली फ्री हो।

चलो एक उदाहरण लेते है ज्यादातर लोगो ने कहा था उसका मंथली खर्चा होता है लगभग 25 K

तो इस amount को लेकर चलिए प्लान बनाते है

The 4% Rule

इसका इन्वेंट william bengen ने किया था

Financial

Independence

Retire

Early

ये strategy कुछ इस तरह काम करती है अगर आपका मंथली खर्चा Rs.25000 है

तो साल का खर्चा हुआ 3 लाख

और अगर आपको हर साल 3 लाख रुपया बिना काम किये मिल सकता है तो आपको पैसो की चिंता करने की जरुरत नहीं और ये 3 लाख रुपया हमारे save किये हुए पैसे का 4% होगा। तो 100% कितना होगा यानि आपको Total कितना पैसा जमा करके रखना है तो वो होगा 75 लाख तो ये वो टारगेट है जिसे अचीव करना है Early फाइनेंसियल फ्रीडम के लिए।

आपको सलाना खर्चे का 25 गुणा save करना है जो इस केस में 75 लाख होता है।

साल के अंत तक 75 + 3 = 78 लाख होगा जिसमें से आप 3 लाख रूपये निकाल दोगे अपने खर्चे के लिए। फिर अगले साल आपका इन्वेस्टेड Amount फिर से ग्रो होगा। अगर आपने इसे किसी सेविंग अकाउंट में रखा। भारत में कोई भी सेविंग अकाउंट में 4% तो मिल ही जाता है।

तो इसी तरह ये गाड़ी चलती रहेगी लेकिन मेरे हिसाब से ये भारत के लिए ये स्ट्रेटर्जी बिलकुल भी सूट नहीं करती, क्योंकि भारत का इन्फेलेशन बहुत ज्यादा है।

हम इस 4% Rule को 8% Rule बना देंगे।

अब आपको अपने साल के खर्चे का 12.5 गुणा ही जमा करना है यानि 75 लाख की जगह 37.5 लाख अब इसको round ऑफ करके 40 लाख मान लेते है। तो अगर 40 लाख रुपया अगर save करते हो और उसमें से 8% आपको मिलता है तो आपका Amount होगा 43.2 लाख इसमें से आप 3 लाख निकासी करोगे। तो भी आपके पास बचेगा 40.2 लाख।

अगर आप अपनी आधी सैलरी save करते हो और उसे इन्वेस्ट करते हो सिर्फ 10 साल के अन्दर आप फाइनेंसियली फ्री हो सकते हो अब मैं ये 10 साल इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि मैं FD में इन्वेस्ट की बात नहीं कर रहा हूँ। मैं बात कर रहा हूँ रियल इन्वेस्टमेंट की, वो कैसे? आइये देखते है।

अगर आपकी सैलरी 50 K पर मंथ की है तो आप आधी सैलरी खर्च करते हो और आधी save करते हो।



यहाँ average 13% का return ले रहा हूँ

जो कोई भी इंडेक्स fund में लॉन्ग term में कमा सकते हो

आपका Amount लगभग 10 साल बाद हो जायेगा 59.07 lakh अब हम इसमें इन्फेलेशन को ऐड करते है।

अब हर साल हम 7% एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट करेंगे।



अब आपके 7% एक्स्ट्रा इन्वेस्टमेंट करने की वजह से Total Amount 10 साल बाद होगी 76 लाख

और याद रखिये मैंने 13% ही return लिया है

अगर आप स्टॉक इन्वेस्टिंग सीखते हो तो 15% से 20% आसानी से बना सकते हो ये 2, 3 % बहुत ज्यादा इम्पैक्ट करते है लॉन्ग term में 

Post a Comment

0 Comments