Online Computer Courses Classes and Training Program

Blogging Course, सीखिए Blog बनाने के लिए

Blogging Course


पिछले कुछ समय से ब्लॉग्गिंग करने और ब्लॉग्गिंग सीखने वालो की संख्या में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। मैं कुछ दिनों से देख रहा हूँ लोगों में ब्लॉग्गिंग का क्रेज काफी तेजी से बढ़ रहा है , इसमें ज्यादातर ऐसे लोगों को देखा गया है जो विद्यार्थी रहकर अपना पॉकेट मनी निकाल लेते है। अगर आप अच्छे से ब्लॉग्गिंग करेंगे तो आप अच्छा-खासा कमाई कर सकते है।
इसी को देखतें हुए में ने Blogging Course आपके लिए बनाया हूँ जिससे आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। यकीन मानिये अगर ये कोर्स को अच्छी तरह से पूरा कर लेते है तो आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सकते है। यहाँ पर मैंने कोर्स का सिलेबस दिया है उसमें क्या-क्या सिखाया जायेगा ये डिटेल्स में बताया है।

यदि आप किसी भी कोर्स को किसी आस-पास के संस्थान से करेंगे तो आपको काफी ज्यादा फीस देना पड़ता है।  मान लीजिये आपको वेबसाइट डेवलपमेंट सीखना है तो इसके लिए कम से कम 8 हजार से 35 हजार रूपये फीस भरवा लिया जाता है।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Digital Dhanbad Research Institute पर यही कोर्स आप मात्र  2 हजार से भी कम रूपये में कर सकते है और हर कोर्स के लिए आपको सर्टिफिकेट दिया जाता है।

ऑनलाइन कोर्स क्यों करें ?

ऑनलाइन कोर्स करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यदि आप कोर्स से किसी टॉपिक  गए है तो आप इसे कभी भी दुबारा सिख सकते है। आपको बता दू की Digital Dhanbad Research Institute  सभी कोर्स जीवनभर के लिए देता है। इसके लिए आपको इस पर दिए गए कांटेक्ट नंबर पर कांटेक्ट  करना होगा। 



इस blogging Course  की खास बात ये है की इसमें सभी तरीकें फ्री वाले बताया गया है। ये उन कोर्स उन लोगो के लिए है जो ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग सीखना चाहते है। ये कोर्स उन लोगो के लिए भी है जो WordPress पर Blogging सीखना चाहते है। WordPress ब्लॉग्गिंग के लिए मेरा सबसे पसंदीदा प्लेटफार्म है , क्योंकि इसमें बहुत सारे फीचर्स मिलते है। इस Blogging Course में WordPress के  बारे में बहुत ही सही तरीके से बताया गया है। साथ ही इसमें एक ब्लॉग पर ऑनलाइन लाइव वर्क करके दिखाया गया है। इस कोर्स को करने के बाद आप खुद ब्लॉग बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है। बस आपको थोड़ा मेहनत करना होगा। ये कोर्स उन लोगो के लिए भी  है जो WordPress ऑफलाइन सीखना चाहते है। यहां आपको लोकल सर्वर पर WordPress के बारे में सबकुछ करके बताया जायेगा। जिनके पास अभी होस्टिंग और डोमेन नहीं है वो लोकल सर्वर पर सबकुछ प्रैक्टिस कर सकते है। 

इसमें आप सीखेंगे - 

  • Blogger पर वेबसाइट बनाना
  • बिना किसी खर्च के , ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाना 
  • Adsense  के बारे में 
  • फ्री थीम और उसे एडिट करना 
  • WordPress के सभी सेक्शन के बारे में 
  • Domain and Hosting के बारे में 
  • Theme सेटअप 
  • Sitemap कैसे बनाते है। 
  • SEO के बारे में 
  • Newsletter सेटअप 
  • Google Analytics के बारे में 
  • क्रिएटिव एवं responsive वेबसाइट बनाना 
  • Plugins का इस्तेमाल 
  • लोकल सर्वर पर वर्डप्रेस इनस्टॉल करना 
  • E-commerce  वेबसाइट के बारे में 
  • WordPress Security के बारे  में  
  • Social Media Marketing
  • Content Marketing
  • Off Page SEO
  • On Page SEO
  • Online Earning Methods 
दोस्तों , मुझे उम्मीद है की  आपको ये ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। मैं तो  कहता हूँ  आज ही इस कोर्स में एडमिशन लें और अपने करियर को नई उड़ान दें। यदि कोई सुझाव या समस्या हो तो आप निचे कमेंट कर सकते है। 




Post a Comment

1 Comments

  1. Great post for anyone who is going to be a blogger :) Also, i took an initiative to come up with careercorn that help students find best courses to do which will help them land internship soon in initial years of college

    ReplyDelete

कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें