Online Computer Courses Classes and Training Program

मिलियनेयर कैसे बने टॉप सीक्रेट मेथड (Millionaire kaise bane top secret method)

Millionaire kaise bane top secret method

 

 How you Become Millionaire in Hindi

हेलो दोस्तों , DDRI में आपका फिर से स्वागत है आज बात करेंगे SECRETS OF THE MILLIONAIRE MIND की जिसको लिखा है T. HARV EKER ने आप कैसे मिलियनेयर बन सकते है (How you Become Millionaire ) आज इस बुक के जरिये बात करेंगे इस बुक में ऑथर ने कई नई टेक्निक्स सिखाई है। 

तो चलिए शुरुआत करते है ऑथर के कहे हुए एक फेज से यहाँ फाइनेंसियल ब्लू प्रिंट के बारे में बात कर रहे है।

FINANCIAL BLUEPRINT

FINANCIAL BLUEPRINT

अगर आपका फाइनेंसियल ब्लू प्रिंट सक्सेस के लिए ठीक नहीं है तो आप कुछ सिख नहीं सकते आपको कुछ पता नहीं है और आप कुछ diffrent नहीं कर सकते 
 
ऑथर financial Disaster के समय से गुजर चुके थे उन्होंने काफी अप्स एंड डाउन्स देखे है कई बार वो टूट भी गए थे।

एक सबसे बड़ा सीक्रेट है जो हमें हमारे goals तक पहुंचा सकता है हमें फाइनेंशियली सक्सेस achieve करा सकता है
एक millionaire बना सकता है वो कौन सी चीज है जो हर millionaire को पता होती है आज ये पोस्ट इसी टॉपिक के ऊपर है और आज ये सारी बातें T HARV EKER की बुक सीक्रेट of millionaire mind से बताएंगे इस बुक की सिक्रेट के बारे में बताएं उससे पहले हम author की journey की बात करते है उन्हें ये सिक्रेट कैसे पता चला author कहते हैं। मुझ में बहुत potential था सक्सेस achieve करने का मैं हरेक successful आदमी की तरह बहुत से बुक पढ़ा था ऑडियो बुक सुनी थी सेमिनार में भी गया था author बोलते है मैं सचमुच बहुत सक्सेसफुल होना चाहता था और मुझे नहीं पता कि ये फीलिंग मुझ में क्यों थी। शायद मुझे पैसे चाहिए थे या फिर फ्रीडम चाहिए थे या शायद मैं अपने पैरेंट्स कि नजर में अच्छा बेटा बनना चाहता था और इसीलिए मैं बहुत सारे business स्टार्ट किए थे। मगर वह सब के सब फेल हो गए थे।

मैं बस यही सोचता रहता था मैं right time में right business कर लूं तो मैं पक्का अमीर बन जाऊंगा लेकिन ऐसा नहीं हो रहा था पता नहीं मेरे अंदर का Mr potential कहां चला गया था एक दिन में अपने दोस्त के घर में बैठा था मेरे डैड और मेरे दोस्त के डैड काफी close friend थे और मेरे डैड ने मेरे friend के डैड को बताया हुआ था मेरे unsuccessful businesses के बारे में जैसे ही मेरे friend के डैड ने मुझे देखा वो मेरे पास आए और बोले हाफ तुम जानते हो मैंने भी तुम्हारे तरह ही स्टार्ट किया था मेरे भी तुम्हारे बिजनेस की तरह फेल हो गए थे।

Author बोलते हैं ये मुझे सुनकर थोड़ा अच्छा लगा चलो कोई तो है मेरी तरह फिर उन्होंने मुझ से कहा हाफ अगर तुम वो Achieve नहीं कर पा रहे हो जो तुम चाहते हो इसका एक ही मतलब है तुम कुछ न कुछ गलत कर रहे हो तुम क्या जानते हो almost सारे अमीर इंसानों में कुछ न कुछ सिमिलर होता है अगर तुम ये पता कर लो की सब अमीर आदमी किस तरह से सोचते है। तो तुम भी अमीर बन सकते हो ये कहकर वो वहां से चले गए author बोलते हैं मुझे पहले लगा की मुझे सब पता है लेकिन फिर मैंने गहराई से सोचा की अगर मुझे सब पता होता तो मेरे इतने Businesses फेल नहीं होते कुछ तो ऐसा है जो मैं नहीं कर रहा हूं। जो बाकी अमीर आदमी करते है। 

फिर मैंने उन सारे अमीर आदमी के ऊपर स्टडी करना शुरू किया वो क्या करते है वो क्या सोचते है etc और फाइनली मुझे पता चल गया कि अमीर आदमी क्या अलग सोचते है एक मिडिल क्लास और गरीब आदमी से फिर author ने एक important formula discover किया और अमीर लोगो का सीक्रेट बताया और वो था प्रोसेस of manifestation 

Process of Manifestation

process of manifestation

कुछ इस तरह से लिखा जा सकता है T = F = A= R यानि अगर हम अपने थॉट्स change करते है तो हम अपनी फीलिंग change कर सकते है
और अगर हम अपनी फीलिंग change करते है तो हम अपने एक्शन को change कर सकते है और अगर हम अपने एक्शन change कर देते है तो हम अपने रिजल्ट्स को achieve कर लेंगे 

author कहते है if you want to change the fruits, you will first have to change the roots. If you want to change the visible , you must first change the invisible

यानी अगर हमें पेड़ में लगे फल को चेंज करना है तो हमें उस पेड़ की जड़ को change करना होगा। जो हमे नहीं दिख रहा है अगर हमे उसे चेंज करना है जो हमें दिख रहा है तो पहले हमें उसे चेंज करना पड़ेगा जो हमें नहीं दिख रहा है यानी अगर हम अपने thoughts को change कर सकते है तो हम अपने रिजल्ट्स को change कर सकते है।

Ways of thinking determine 

ACTIONS & RESULTS

अब हम सोचेंगे यार अगर थॉट्स रिजल्ट्स को लीड करते है तो हर इंसान जो अमीर होने के बारे में सोच रहा है वो अमीर न बन जाता लेकिन author बोलते है हमारे थॉट्स की जड़ हमारे बहुत अंदर तक  है जो नॉर्मली हमें महसूस नहीं होते author बोलते है क्या आप ने बचपन में ऐसे शब्द अपने घर में सुने है जैसे कि पैसे ही सारे बुरे काम की जड़ है या बुरे वक्त के लिए पैसे बचा के रखो या अमीर आदमी सारे लालची होते है , अमीर आदमी क्रिमनल लोग है , पैसे खुशी नहीं दे सकता,  हर आदमी अमीर नहीं बन सकता , ये खरीदने की हमारी आऊकात नहीं है , अपनी औकात से ज्यादा नहीं सोचना चाहिए author बोलते है हम ने बचपन से इनमें से कोई भी sentence बार-बार सुना है तो unfortunately बचपन में ही हमारे थॉट्स change कर दी गई हमारे थॉट्स तीन तरीके से चेंज हो सकती है

Specific Incidents 

ऑथर की एक स्टूडेंट थी जो उनका सेमिनार attend करने आई थी ये औरत एक नर्स थी इनका नाम जोसी था जॉसी की अच्छी इनकम थी लेकिन हर बार वो बहुत जल्दी अपने पैसों को खत्म कर देती थी जब ऑथर ने उनसे उनकी लाइफ के बारे में पूछा तो जोसि ने बताया कि वो जब 11 साल की थी तब एक बार अपने पैरेंट्स और बहन के  साथ Chinese restaurant में डिनर करने गई थी और उस वक्त उनके डैड और मदर के बीच में हर बार की तरह पैसों की वजह से लड़ाई हो रही थी उनके डैड बार बार खड़े हो रहे थे और चिल्ला रहे थे और टेबल पर मुक्के मार रहे थे जोशी कहती है मुझे आज भी याद है कि किस तरीके से मेरे डैड का कलर चेंज होने लगा था और फिर वो नीचे गिर गए मेरे डैड को हार्टअटैक आ गया था और वो मेरे सामने ही मर गए थे । ऑथर बोलते है इस incident के बाद से जोशी ने पैसों को दुख के इमोशन के साथ जोड़ दिया था और हर बार उसे salary मिलती थी तो वो पैसों को जल्दी से खत्म कर देती थी क्यों की उन्हें पैसों से छुटकारा पाना होता था ऑथर बोलते है और यही रीजन है की जोशी नर्स भी बनी थी क्यों कि कहीं न कहीं उनके सबकॉन्सियस माइंड में ये थॉट्स प्रोसेस था कि वो अपने डैड को बचा नहीं सकी थी author ने जोशी को पैसों के साथ एक पॉजिटिव  emotions जोड़ने में मदद की 

और आज जोशी एक फाइनेंशियल एडवाइजर है और और लोगो के पैसे मैनेज करने में हेल्प करती है।
 

 verbal programming

second reason जिसके वजह से पूरे थॉट्स change हो जाते है वो है verbal programming यानि बार बार हमारे आस पास बोला जाएगा उससे हमारे थॉट्स change हो जाएंगे एक बार ऑथर का बेटा 3 साल का जेसी दौड़ हुआ आकर बोला डैडी चलो हम Ninja turtle की नई movie देख कर आते है जो हमारे पास वाले थियेटर में लगी है मैं इतना confused हो गया था कि मुझे पता ही नहीं चल रहा था कि इतना छोटा बच्चा geography का मास्टर कैसे हो गया इसे कैसे पता चला की हमारे शहर में थियेटर है और उसमें निंजा turtle की movie लगी है मैं तो अपने बेटे को कभी भी आस पास के थियेटर में नहीं ले गया । काफी देर के बाद मुझे पता चला की मेरे बेटे को ये सब कैसे पता चला।
जब मैंने एक टीवी commercial देखा टीवी commercial की टैग लाइन थी अपने पास के थियेटर में आप ये movie देख सकते है इन शॉर्ट हमारे आस पास कोई किसी डायलॉग को बार बार बोलेगा हम उसे सच मान लेते है और हमारे थॉट्स उसके अकॉर्डिंग चेंज हो जाएगी। 

Modeling

तीसरा method जिससे हमारे थॉट्स चेंज होते है वो है मॉडलिंग ये concepts कहता है कि human माइंड हमेशा अपने आस पास के चीजों को मॉडल करनें की कोशिश करता है यानी कॉपी करने की कोशिश करता है हमारी लैंग्वेज , हमारा बोलने का तरीका एक्जेक्टली वैसा ही है जैसा आस पास के लोगों का है हमारा ड्रेस अप even पैसे से रिलेटेड इमोशन भी आस पास के लोगों को कॉपी करके सीखा है इसके लिए एक स्टोरी बताता हूं
एक लेडी थी वो किचन में ऑमलेट बना रही थी और उसे बनाने के लिए वो eggs के ends काट रही थी उसके husband's ने कन्फ्यूज्ड होकर अपने wife से पूछा कि तुम ये क्या कर रही हो
इसके ends क्यों काट रही हो इस पर उस लेडी ने जवाब दिया  मेरी मां ऐसे ही कुकिंग करती थी अब उस दिन उसके घर उसके मदर को डिनर पर आना था ये सवाल उस लेडी ने अपने मदर से पूछा कि आप ओमलेट्स की end क्यों काटती थी।
इस पर उस लेडी की मदर ने कहा मेरी मदर इसी तरह से कोकिंग करती थी फिर उस लेडी ने अपने ग्रैंड मदर को फोन किया और पूछा कि आप आमलेट की एंड्स क्यों काटा करती थी इस पर उस लेडी की ग्रैंड मदर ने अंसर दिया क्यों कि मेरा पेन छोटा था इंशोर्ट ज्यादातर बिना सोचे ही अपने आस पास के लोगों को कॉपी कर लेते है। 

मेन सवाल आता है कि क्या अब हमारी programming हो चुकी है क्या हम इसे चेंज नहीं सकते क्या अपने थॉट्स को चेंज करके अमीर नहीं बन सकते इस पर ऑथर ने काफी पॉइंट्स दिए
जिससे हम एक अमीर एक मिडिल क्लास और एक गरीब आदमी के थॉट्स प्रोसेस को समझ सकते है और अमीर बनने के लिए अपने minds की programming कर सकते है एक अमीर और एक गरीब में पहला थॉट्स डिफरेंस आता है कि अमीर आदमी सोचता है कि मैं अपनी लाइफ खुद डिजाइन करूंगा जबकि एक गरीब आदमी सोचता है जैसा नेचर मुझे देगी मेरे साथ वैसा ही होगा

गरीब विचार वाले लोग हमेशा सोचते है की उसकी लाइफ किस्मत के ऊपर डिपेंड है
और ये प्रूफ किया जा सकता है ये देखकर की सबसे ज्यादा लॉटरी टिकट कौन खरीदता है  आपने ठीक सोचा गरीब विचार वाले लोग ही सबसे ज्यादा लॉटरी टिकट खरीदते है क्योंंकि वो सोचते है कि मेरा lucky ड्रॉ निकलेगा और मैं अमीर बन जाऊंगा पर ये कभी अमीर नहीं बन सकते क्योंंकि इन्होंने कभी अपने थॉट्स प्रोसेस को चेंज नहीं किया और अगर ये लॉटरी जीत भी जाए तो भी दोबारा वहीं पहुंच जाएंगे जहां से इन्होंने शुरू किया था

For example mic tieson बचपन में गरीबी में रहे और बचपन में ही कई बार जेल गए बाद में दुनिया के no वन बॉक्सर बने millions कमाए लेकिन दोबारा सारे पैसे लॉस कर दिए और millions ke उधार में चले गए और उन्हें दोबारा जेल जाना पड़ा। ये इसीलिए है क्योंंकि उन्होंने अपना थॉट्स प्रोसेस चेंज नहीं किया था लेकिन अगर हम Donald Trump की बात करे तो उन्होंने रियल स्टेट में millions dollar कमाए फिर सारे के सारे business डूबने की वजह से वो करोड़ों कि उधार में चले गए लेकिन उन्होंने  फिर से और ज्यादा से ज्यादा successful business develop किए

RICH PEOPLE THINK BIG AND POOR PEOPLE THINK SMALL

नेक्स्ट प्वाइंट में ऑथर कहते है एक अमीर और एक गरीब थॉट्स प्रोसेस में सबसे बड़ा डिफरेंस होता है rich people think big and poor people think small

ऑथर बोलते है मेरे बहुत सारे रिटेल फिटनेस स्टोर है इससे पहले ये बिजनेस स्टार्ट भी करता मैंने सोचा हुआ था कि मैं कम से कम 100 ऐसे स्टोर खोलूंगा और हजारों लोगों को सर्व करूंगा जबकि उनके competitor अल्मोस्ट उन्हीं के बराबर skill थी उन्होंने सोचा था कि एक successful स्टोर खोलेंगे और जानते है कुछ टाइम बाद किया हुआ exactly ऐसा ही हुआ जो ऑथर और उनके कॉम्पटीटर ने सोचा था ऑथर अमीर बन गए जबकि उनके competitor सिर्फ एक ही सक्सेसफुल स्टोर खोल पाए नेक्स्ट प्वाइंट में ऑथर कहते है एक rich thought वाला इंसान दूसरे rich और successful इंसान को रिस्पेक्ट करता है जबकि poor थिंक वाला इंसान सक्सेसफुल लोगो से चिढ़ता है

Author कहते है कि जब वो poor थे उनके बिजनेस फेल हो रहे थे तब वो एक खटारा गाड़ी चलाते थे लेकिन कभी भी उन्हें ड्राइविंग करते वक़्त प्रॉबलम नहीं हुई
लेकिन जब वे successful हो गए तो उन्होंने ने एक ब्लैक जगुआर ली तो जब भी वो गाड़ी चलाते थे तो कई बार लोग उन्हें पास ही नहीं देते कई लोग उनसे ओवर टेक करते हुए मिडिल फिंगर दिखाते एक बार उन्होंने  अपनी गाड़ी की रूट ऑफ खोली थी जिस पर पीछे से दो तीन लड़के कार में आ रहे थे और उन्होंने यूज कोक की बोतल उनकी गाड़ी में फेंके और पास करते हुए कहा you rich bastard

इस पर ऑथर कहते है पता नहीं क्यों हम rich लोगो से jealousy करने लगते है वो कहते है मैं गरीब और अमीर दोनों स्टेट में रहा हूं लेकिन मुझे पता है कि गरीब से अमीर और गरीब से अमीर बनना माइंड थॉट्स की game है पैसा न लोगो को अच्छा बनाता है न बूरा हम जैसे है वैसे ही रहते है इसीलिए अगर हम दूसरो की सक्सेस को appreciate करते है और  उन लोगो से उनकी skills सीखने की कोशिश करते है तो अब जल्दी से सक्सेसफुल हो जाए

Next point में ऑथर कहते है अमीर लोग सक्सेसफुल और पॉजिटिव लोगो के साथ रहना पसंद करते है और गरीब थॉट्स वाले इंसान unsuccessful और नेगेटिव थॉट्स वाले लोगो के साथ रहना पसंद करते है

ऑथर बोलते है नेगेटिव थॉट्स नेगेटिव फीलिंग्स लाएंगे जिससे हम वैसे ही एक्शन लेंगे या फिर हम कोई भी एक्शन नहीं लेंगे 

एक पैरालिसिस वाले इंसान की तरह बन जाएंगे इसीलिए अपने थॉट्स को change करने के लिए अपनी कंपनी को चेंज करना बहुत important है ऑथर बोलते है कि अगर हम चाहते है कि हमारा थॉट्स प्रोसेस बदले जो की अकेला सिंगल रीजन है अमीर बनने का तो लाईब्रेरी जाओ कोई ऑडियो बुक सुनो कुछ भी करो लेकिन अमीर लोगो की थॉट्स को बार बार सुनो और उनकी स्टोरी से खुद को इंस्पायर करो न्यू स्ट्रैटजी सीखो और सबसे ज्यादा important है और सबसे ज्यादा unsuccessful इंसान को कॉपी करने की बजाय सक्सेसफुल लोगो की माइंड सेट को कॉपी करो। 

ऑथर ने इस अपनी बुक में कहते है की क्या चेंज करना है और कैसे उस पर विश्वाश करना है उन्होंने यहाँ पर 17 wealth files के बारे में बात की है 

WHAT TO CHANGE & HOW TO BELIEVE 

17 WEALTH FILES

आईये फिर इन 17 WEALTH FILES के बारे में जानते है पोस्ट को अंत तक पढ़ना बहुत जरुरी क्योंकि इन 17 wealth files में आप कई नई चीजे सीखेंगे और कैसे अपने सोच को चेंज करके अमीर बन सकते है उसके रास्ते दिखाए है।  

WEALTH FILE #1 

RICH People सोचते है मैं अपनी लाइफ बनाता हूँ और पुअर People सोचते है लाइफ मुझे बनाती है।
 
अगर आपको Successful बनना है तो ये सोचना जरुरी है की आप अपनी लाइफ के कर्ता धर्ता हो खास करके फाइनेंसियल लाइफ के आपको ये बिलीव करना होगा की आप अपनी सक्सेस खुद बना सकते है  इसका मतलब है आप खुद ही कांसिउसली या उन्कांसिउसली अपने आपको कमजोर बना सकते हो और आप खुद ही अपने लिए फाइनेंसियल प्रॉब्लम और सक्सेस बना सकते हो ऑथर के नजरिये से ये बहुत जरुरी है। 

अगर आप ये फील करते हो की लाइफ मेरे साथ ऐसा ही कर रही है और मैं खुछ नहीं कर सकता तो आप ये सोचो की आप चेंज कैसे होंगे किस तरह की लाइफ जियोगे बिना किसी मतलब के लाइफ या ऑथर कहते है की जब तक आप ये नहीं सोचोगे की आप अपनी लाइफ को खुद बनायोगे तबतक आप कुछ नहीं बदल सकते हो आपको अपनी लाइफ का बॉस बनना है आप अपनी पसंद खुद बना सकते हो और अपनी लाइफ की रेस्पोंसिबिलिटी ले सकते हो आप  अपनी लाइफ के बॉस हो। 

ऑथर आगे कहते है की पुअर people हमेशा victim होने का role निभाते है जिनके साथ गलत हुआ है वो हमेशा दूसरों को दोष देते है वो सोचते है की उनका कभी  दोष नहीं होता है वो हमेशा complain ही करते है। जब आप हमेशा complain ही करते है तब आप जीते जागते मुर्ख बन जाते है वो सबसे ख़राब चीज है इसलिए कभी भी complain नहीं करनी चाहिए। 

और पुअर people की खासयित है की वो हमेशा अपनी परिस्थिति को जस्टिफाई करने की कोशिश करते है। वो ये भी कहते है की उनके लिए money ज्यादा जरुरी नहीं है लेकिन अगर आप ये सोचोगे की मेरे लिए money जरुरी नहीं है तो आपके पास money कभी नहीं आएगी। 

ऑथर यहाँ पर एक फनी कोट्स शेयर करते है "money प्यार से ज्यादा जरुरी नहीं है " चलो यहाँ पर कुछ कम्पेरिजन करते है क्या सबसे ज्यादा जरुरी है आपका हाथ या आपके पैर 
 
शायद दोनों जरुरी है ये फनी बात है बट सही है बात है तो आप कोई भी victim का role ना निभाये और रेस्पोंसिबिलिटी से लाइफ के बॉस बने और सक्सेस की ओर अपना कदम बढ़ाये। 

WEALTH FILE #2 

रिच people money का खेल उसको जितने के लिए खेलते है पुअर people money का खेल उसको खोने का डर से बचने के लिए खेलते है 
पुअर people की सबसे बड़ी चिंता जीना और सेफ रहना होता है जबकि रिच people का मकसद और ज्यादा रिच बनना और अच्छी लाइफ जीना होता है। 
उनको थोड़ा नहीं बल्कि बहुत सारा पैसा चाहिए मैं आपको एक पर्पस की पावर क्या होती है उसके बारे में याद दिलाना चाहूँगा जब आपका पर्पस समय से बिल भरना होगा तब आपके पास उतना ही पैसा आयेगा writers सलाह देते है की हमारा गोल मिलियनेयर बनने का होना चाहिए अगर आपको रिच बनना है तो आपका पर्पस रिच बनने का ही होना चाहिए।  न की सिर्फ इतना की मैं अपने बिल्स भर पाऊं और बस थोड़ा ठीक हो जाये। 

रिच का मतलब सिर्फ रिच होता है। 

WEALTH FILE #3 

रिच people अमीर होने के लिए कमिटेड होते है रिच बनने की चाहत होती है ऑथर कहते है की लोगो को पता ही नहीं है की उनको क्या चाहिए और यही सबसे पहला कारण है की उनको जो चाहिए वो नहीं मिलता ऑथर यहाँ अपने आप से कुछ सवाल करने के लिए कहते है।
  • आपको पता है की आपको क्या चाहिए ? 
  • आपको किसके जैसा बनना है ? 
  • आपको अपनी लाइफ कैसी देखना पसंद है ? 
  • आप ये समरी क्यों देख रहे हो ? 
मुझे लगता है की आपको आखरी सवाल का जवाब जरुर पता होगा। अगर हमें पता ही नहीं है की हमे अपनी लाइफ में क्या चाहिए तो हम उसको कैसे हासिल कर सकते है हम नहीं कर सकते है। 
 
सच ये है की काफी सारे लोगो को सच में रिच नहीं बनना है क्यों ? क्योंकि उनके सब कॉनसियस माइंड में money को लेके काफी सारी नेगेटिव बिलीवस है जो उनको बताती है की रिच people बनने में कुछ गलत है इस तरीके से वो लोग ट्रेंड होते है और आप में से काफी सारे लोगो को money को लेकर मिक्स फीलिंग होते है। ये मिक्स फीलिंग्स ओवेसोमे लगते है बुत ये हकीकत है। 

यही सबसे बड़ा कारण है की क्यों  ये लोग कभी रिच नहीं बन सकते अब ऑथर सिखाते है की हम कैसे money के लिए अपने अन्दर सही फीलिंग्स पैदा कर सकते है।  यहाँ ऑथर बताते है की रिच people क्या करते है रिच people दिन में 16 घंटे काम करते है क्या आप दिन में 16 घंटे काम करने को तैयार हो ? क्या आप अपने परिवार , अपने दोस्त और अपने एंजोयमेंट और आराम को छोड़ने के लिए तैयार हो। 

रिच People ऐसा करते है।  क्या आप तैयार हो जो रिच people करते है ?  रिच People तैयार है ऑथर कहते है की आपको Money बनाने के लिए पुरे तरीके से कमिटेड हो जाना होगा जो बन सकता है वो सब आप करो दोस्तों के साथ बैठकर बियरपीने से ज्यादा अपने सक्सेस को चुनो , मूवी देखने के ऊपर , आप सक्सेस को चुनो एक दिन की छूटी से ज्यादा आप सिर्फ सक्सेस को चुनो। मुझे लगता है की आप समझ गए होंगे की मैं क्या कहना चाहता हूँ।  आपको हर जगह बैलेंस बनाते हुए सक्सेस हासिल करनी है सबसे जरुरी है की अपने आपको वादा करना है की आपको रिच बनना है नहीं तो आप रिच नहीं बन सकते हो ये एकदम सिंपल है। 
 

WEALTH FILE #4

रिच people बड़ा सोचते है पुअर people छोटा सोचते है
4 FACTORS DETERMINE YOUR VALUE
यहाँ ऑथर ने मार्किट में आपकी कीमत कितनी है ये जानने के 4 फैक्टर बताए है।
  1. Supply 
  2. डिमांड
  3. क्वालिटी
  4. क्वांटिटी

ऑथर कहते है आप जितना दोगे उतना आपको मिलेगा ये एक फेयर रूल है। 

कौन ज्यादा कमाता है ?

एक अच्छा लोयेर या एक बुरा लोयेर 
एक अच्छी सॉकर प्लेयर या एक बुरा सॉकर प्लेयर 
एक अच्छी एक्ट्रेस या एक बुरी एक्ट्रेस 

आपको जवाब पता ही है काफी लोग छोटा खेलते है क्यों की एक तो वो फेलियर से डरते है और दूसरा वो सोचते है की वो छोटे है और उनकी कीमत कम है यही जरुरी चीज लोग मिस कर जाते है लाइफ सिर्फ हमारे लिए नहीं है लाइफ दूसरों के लिए भी कुछ करने को कहती है वो दूसरों के लाइफ में अपनी वैल्यू डालने के बारे में कहती है यहाँ से हमें ये सिख मिलती है की आप जितने ज्यादा लोगो की मदद करोगे उतने ही ज्यादा मानसिक , भवनात्मक , अध्यात्मक और हकीकत में फाइनेंसियल रूप से रिच बनोगे। 

WEALTH FILE #5 

रिच People Opportunity पर ध्यान करते है पुअर People मुश्किलों पर ध्यान करते है। 

पुअर people का प्राइमरी माइंड ये सोचता है की अगर ये काम नहीं किया तो या तो वो ये सोचते है की ये काम नहीं करेगा।  रिच people उस चीज के results पर पहुँचने की रेस्पोसिबिलिटी लेते है और उनके दिमाग में ये चल रहा होता है की वो काम कैसे नहीं करेगा क्यों की मैं उसको चलाऊंगा।  रिच people सक्सेस की आशा रखते है ये एकदम अपोजिट माइंड सेट है। 

पुअर people रिस्क पर ध्यान देते है जबकि रिच people उससे मिलने वाले results पर ध्यान देते है। 

writers कहते है की जब तक opportunity है तब तक रिच people सारा नॉलेज कलेक्ट कर लेते है और डिसीजन लेते है। पुअर people अपने आप को तैयार करते है वो लोग डरते है और Opportunity चले जाने का राह देखते है। थोड़े समय में अच्छा कैसे करना है इसके लिए तैयार हो एक्शन लो और सही तरीके से आगे बढ़ो यह कहने का मतलब है की जो भी गेम है उसमें पार्टीसिपेट करना है। 

ऑथर इसको Entering The Corridor कहते है मतलब लक कुछ नहीं होता है वो जबतक आपके पास नहीं आता है जबतक आप एक्शन नहीं लेते हो।  इसको एक्शन टेकर बनना कहते है।  ऑथर यहाँ चीजो को अन्दर से देखने का सलाह देते है। उसके बाद उसको सही करना शुरू करते है।  मतलब की अपने आप को तैयार करने से पहले चीजो अन्दर जा करके देखो।क्योंकिकोईभीपूरीतरीकेसे Prepaired नहीं होते है। आप हमेशा बिज़नस के अन्दर जाकर ही सिख सकते हो बाहर से नहीं। 
 
Example के लिए अगर आपको होटलियर बनना है तो आपको होटल के अन्दर जाना पड़ेगा और काम करना पड़ेगा उसके अन्दर कैसा सिस्टम है उसे समझना पड़ेगा बाहर से आप कुछ नहीं सिख सकते। अगर आपको सही में बिज़नस करना सीखना है तो उसके अन्दर जाओ।  अगर आपको सही में रिच बनना है तो ऑथर की ये बात याद रखो एक्शन हमेशा इनएक्शन को हरा देता है। और पुअर people की तरह अभी भी तैयारी , योजना और राह मत देखो अब से हमेशा काम करो जब मौका मिले उसके दरवाजे में  घुस जाओ और ये याद रखो की एक्शन हमेशा इनएक्शन को हरा देता है। 

WEALTH FILE  #6 

रिच People दुसरे रिच और सक्सेसफुल लोगो की तारीफ करते है और पुअर people रिच और सक्सेसफुल लोगो की बुराई करते है। 

पुअर people दूसरों की सक्सेस से हतास जलन और घृणा करते है।  यहाँ ऑथर एक सरल नियम बताते है अगर आप किसी को रेस्पेक्ट करते हो तो आप जिसे नही पसंद करते हो उसे भी पसंद करो तो आज से याद रखो आपको जो भी चाहिए शायद अच्छी कार या सुन्दर गर्लफ्रेंड / बॉयफ्रेंड तो आपको उसकी तारीफ करना शुरू करना होगा।  उनसे जलीसी मत करो उनको अप्प्रीसिएट करो , उनको ब्लेसिंग दो , प्यार दो। 

WEALTH FILE #7

रिच people सक्सेसफुल लोगो के साथ टाइम बिताते है पुअर people नेगेटिव लोगो के साथ टाइम बिताते है। उनके साथ जुड़ते है। 

आगे ऑथर ये भी कहते है की अगर आपको ईगल्स के साथ उड़ना है तो डक्स के साथ तैरना बंद करना होगा।  पहिया दोबारा क्यों बना रहे है जबकि बन चूका है। जल्दी और सरल रास्ता ये है की आपको वोही गेम खेलना है जो सही में रिच people खेलते है और वो जो करते है वोही करना है।  क्योंकि वो लोग money मैनेजमेंट के मास्टर होते है।  अगर आपका पर्पस रिच बनने का है तो आपको उनके बारे में पढ़ना परेगा। वो जो करते है वोही करना पड़ेगा।  उनके साथ उठाना बैठना कितना सिंपल है। 

जैसे कोई भी बिज़नस करना हो तो पहले अन्दर से देखना पड़ता है वैसे ही रिच people के बारे में जानने के लिए उसके बारे में पढ़ना पड़ता है।  उसके आस पास रहना पड़ता है।  यहाँ ऑथर बार बार  यही कहते है की अगर आपको रिच people बनना है तो आपको उसके जैसा माइंड सेट बनाना पड़ेगा। 

अगर आपको एक अच्छा डांसर बनना है तो best डांसर की तरह काम करें। अगर आपकोअच्छा एक्टर बनना है तो आप एक अच्छे एक्टर की तरह काम करें।  अगर आप उनकी तरहसेम एक्शन लेते हो और एकदम सेम थॉट्स रखते हो तो आपके सेम results आने के चांसेस बढ़ जाते जाते है।  आप ने ये जरुर सुना होगा "BIRDS OF A FEATHER FLOCK TOGETHER " जिसका मतलब है की एक जैसे थॉट्स वाले लोग एक साथ घूमते है और एक साथ समय बिताते है।  लोग अपने जैसे लोगो के ही साथ टाइम बिताते है। 

अगर आप पॉजिटिव लोगो के साथ रहते हो तो आपके पॉजिटिव होने के चांसेस काफी बढ़ जाते है और वो लोग जो हमेशा complain करते है उनके साथ रहते हो तो आपके भी complain करने के चांसेस बढ़ जाते है।  अगर आपके closest फ्रेंड्स रिच नहीं है , पॉजिटिव नहीं है और उन्हें आपके पर्सनल ग्रोथ में इंटरेस्ट नहीं है तो क्या होगा ?
 
ऑथर यहाँ सलाह देते है नेगेटिव लोगो को बदलने की या तो उनको उसमें से बाहर निकालने की कोशिश कभी भी ना करें वो आपका काम नहीं है आपका काम है अपना बेस्ट देना। सेकंड याद रखना सबकुछ कुछ न कुछ कारण से होता है। हमेशा पॉजिटिव रहना अपने आस पास के लोगो के लिए अवेयर रहना नेगेटिव सिचुएशन में भी अच्छा करना ये सब मुश्किल जरुर है लेकिन मुमकिन है।  
 

WEALTH FILE #8 

रिच people अपनी वैल्यू और अपने आप को प्रमोट करते है पुअर people अपने आप को प्रमोट करने के बारे में नेगेटिव सोचते है।
अपने आपके बारे में लोगो को नहीं बताना वो सक्सेस की सबसे बड़ी रुकावट है। रिच people हमेशा से अपने बारे में सबको अच्छे से बताते है। अगर आपको लगता है  आप जो कर रहे है वो वो लोगो के फायदेमंद के लिए है तो आप उसे जितना हो सके लोगो तक पहुंचाए।  इससे आप सिर्फ लोगो की मदद ही नहीं कर सकते हो बल्कि रिच भी बन सकते हो। ये सोचो की रिच कैसे बनोगे अगर लोगो को बताओगे नहीं की आप क्या वर्क कर रहे हो। अगर आपके प्रोडक्ट के बारे में किसी को पता नहीं है तो आप उसे कैसे बेचोगे। जिसके बारे में लोग जानते ही नहीं है उस product को कोई खरीदता नहीं है।  और अगर आप बेचेओगे नहीं तो आप उससे money कैसे कमाओगे। 
 
ऑथर यहाँ पर बोलते है। सेल्स सबसे मुश्किल काम क्यों होती है उसका कारण बताते है। 
शायद पास्ट में उनको प्रमोशन के दौरान बुरे एक्सपीरियंस हुए हो जो उन्हें आगे बढ़ने से रोकते है।
जब उन्होंने ने अपने product के बारे में बताने की कोशिश  की तब उनको इन्कार्गेमेंट नहीं मिला हो शायद ऐसा भी एक्सपीरियंस हुआ हो वो प्रमोसन करने की कोशिश में अनसक्सेसफुल हुए हो शायद उन्हें बहुत रिजेक्शन मिला हो। इन सबके कारण शायद वो डर गए हो लेकिन उन्हें पास्ट को पास्ट में रहने देना चाहिए।  शायद उनका दिमाग इस तरह से ट्रेनड हो की अपने जाल में ही फस जाओगे और उसमें से कोई आपको बाहर नहीं निकाल पायेगा। लेकिन प्रॉब्लम ये है की उनको कोई बाहर कैसे निकालेगा जब तक किसी को उनके बारे में पता ही नहीं चलेगा। 
 
अगर आपको रिच बनना है तो आपको खुद को पैशन और एन्थुसिअस्म के साथ प्रमोट करना होगा अपने आपको बेचना पड़ेगा।  आपके पास जो भी opportunity है उसके लिए पैशनेट होना पड़ेगा।  अगर आप पैसनेट नहीं हो तो मतलब जो ऑफर कर रहे हो उसकी कोई वैल्यू नहीं है। मगर बड़ी से बड़ी वैल्यू भी useless है अगर उसको प्रमोट ना किया जाये तो।  अगर अपने product को लेकर आप पैसनेट नहीं होंगे तो भला कौन होगा  कदम बढ़ाये और जो भी आपके पास है उसके लिए पैसनेट रहें। 


WEALTH FILE #9

रिच people अपनी मुश्किलों से बड़े होते है पुअर people अपने आपको मुश्किलों से छोटा मानते है 

मुश्किल कितनी बड़ी है वो समस्या नहीं है पर आप उसको लेकर किया सोचते हो वो जरुरी है। अगर आपका मुश्किल बड़ी है तो आप छोटा सोचते हो इसका मतलब है की शायद आप अपने मुश्किलों के लिए complain करते हो या फिर उसका solution खोजने में लग जाते हो। ये सब आपके बारे में है आपकी लाइफ में जो भी होता है अच्छा या बुरा , interesting या not interesting , डिफिकल्ट या इजी पर इन सब में ये मायने करता है की आप पर उसका इफ़ेक्ट कितना होता है।  मायने आप करते हो मुश्किल कुछ नहीं होती है होता है तो solution इसी तरीके से कुछ लोग उनको मुश्किलें बना लेते है।  तो कुछ लोगो को उससे  कुछ असर नहीं होता है। आप अपने आप जितना काम करोगे उतना ही कम मुश्किलें आयेंगी। 

WEALTH FILE #10

रिच people बहुत अच्छे रिसीवर्स होते है पुअर people बहुत बुरे रिसीवर्स होते है। 
 
ऑथर कहते है की अगर मुझे ये ढूंढना है की काफी लोग अपने फाइनेंसियल कापबिलिटी तक नहीं पहुँच पाते है तो उसका एक ही कारण वो लोग बुरे Receivers होते है। राइटर अपनी एक कहानी सुनाते है वो बहुत फनी है जब वो पूरी तरीके से टूट चूका था तब उसने जमीन पर गिरा सिक्का देखा मैं कभी भी जमीन पर गिरे हुए सिक्के लेने के लिए नहीं झुकता हूँ मैं वो सिक्का लेने के लिए झुका हूँ जो देखने में मनी जैसा दीखता था फिर मैंने उस सिक्के को चूमा और जोड़ जोड़ से चिलाया और एलान किया अब मैं रिच हूँ। मैं मनी मैगनेट हूँ। हम बुरे रिसीवर्स क्यों है ? यहाँ ऑथर समझाते है की हम इसी तरीके से ट्रेनड हुए होते है। हम बड़े होते हुए ऐसी बातें सुनते है जैसे की वो गलत है , आप ये सही नहीं कर रहे हो , आप ने ये क्या किया ?, ये सारे सेंटेंसेस ये बताते है की आप अच्छे नहीं हो।  हम एनफ अच्छे नहीं है ये फील करना भी हमको बुरे रिसीवर्स बनाते है। अराउंड 90% लोग यही सोचते है की वो अच्छे नहीं है। 

अगर आप अपने बच्चों को यही बोलते रहोगे की वो स्टुपिड है तो वो बच्चे का अच्छा सेल्फ एस्टीम बनाने में कभी मदद नहीं करेगा और बच्चा कभी अच्छा रिसीवर्स नहीं बनेगा। 

अगर आपको रिच बनना है तो उसके लिए काम करना शुरू कर दीजिये। लेना और देना Equally इम्पोर्टेन्ट है। लेना और देना Equally इम्पोर्टेन्ट है। 


WEALTH FILE #11 

रिच people उनके रिजल्ट पर पैसा कमाना चाहते है लेकिन पुअर people टाइम पर पैसे कमाना चाहते है। 
 
ऑथर यहाँ कहते है की इसमें कोई बुराई नहीं है की आप consistent पैसा कमाना चाहते है। but वो एक्चुअल में कमाने की कैपबिलिटी में interfare ना करे कभी भी अपनी इनकम पर लिमिटेसन ना लगाओ। अगर आप अपने टाइम के बेस्ड पर कमाना choose करते हो तो आप wealth कमाने के चांसेस खो देते हो। 
 
अगर आप रिच बनना चाहते हो अपने लिए काम करो या परसेंटेज पर काम करो। ये एकलौता तरीका है results के बारे में पैसा कमाने का।  ये थोड़ा कम सेफ है लेकिन इसमें आप ज्यादा पैसा कमा सकते हो। ये रिच बनने का तरीका है। आप जितना ज्यादा काम करते हो उतना ज्यादा पैसा कमाते हो।  9 टू 5 पे जॉब में सबको सेम पे होता है। हर किसी को अपने टाइम देने के according पे होता है। 

अगर आप को रिच बनना है तो आपको अपने टाइम के लिए काम करना होगा। 


WEALTH FILE #12 

रिच people सोचते है दोनों चाहिए , पुअर people सोचते है या तो ये या तो वो चाहिए सोच कर रखते है। 

रिच people abundance की दुनिया में जीते है , पुअर people लिमिटेसन की दुनिया में जीते है। काफी लोग ये मानते है की मनी और खुशियाँ एक दुसरे से काफी अलग है इसका मतलब ये है की आप रिच बन सकते हो या फिर खुश रह सकते हो। ये कुछ नहीं गरीब ट्रेंड दिमाग की उपज है। यहाँ ऑथर पूछते है की आपको क्या चाहिए ?
एक सक्सेसफुल बिज़नस या अपने परिवार के साथ क्लोज रिश्ता आप क्या पसंद करोगे। दोनों हम स्मार्ट बन कर दोनों चुन सकते है। आपको बिज़नस पर ध्यान देना है या एंजोयमेंट करना है। दोनों , आपको मनी चाहिए या एक अच्छी लाइफस्टाइल चाहिए। दोनों , रिच people को हमेशा दोनों चाहिए। 

जबकि पुअर people को इसमें एक ही चाहिए। पुअर people सोचते हैचीजे abundance नहीं होती है और उनको सब नहीं मिल सकता है। रिच people सोचते है की सब चीजे बहुत ज्यादा मात्रा में मौजूद है तो आपको वो सब मिल सकता है जो भी आप चाहते है। पैसा फ्रीडम लाता है। मनी आपको वो नहीं बनाता है जो आप हो।
सो आप रिच बन सकते हो आप खुश रह सकते हो। आपको दोनों मिल सकता है क्योंकि लाइफ abundant है। 


WEALTH FILE #13

ऑथर यहां नेटवर्थ के चार फैक्टर समझाते हैं।
  • Income
  • Savings
  • Investment
  • Simplification

चलिए उनको अलग अलग समझते है।

Income

Income के दो टाइप्स होते है
Working income और passive income

आपको पता है working income क्या होती है working income वो है जिसमें आप ऑफिस जाते है और आपको आपके काम के लिए सैलरी मिलते है।

ऐसे ही आप ने passive income के बारे में सुना होगा। ये वो money है जो बिना कोई एक्टिव काम किए कमाते हो।

Savings

Savings करना भी जरूरी है। आपके पास काफी money है  पर जब आप सारा पैसा खर्च कर देते हो तब आपकी बचत जीरो हो जाती है। बहुत सारे लोगो का blue print ही होता है खर्चा करने का
रिच people उनकी वैल्यू पर ध्यान देते है , पुअर people उनके काम से कितना पैसा मिल रहा है उस पर ध्यान देते है। 
ये शायद आप सोच रहे होंगे की ये सिर्फ Rich People पर लागु होता है मगर ये सब पर लागु होता है। 
ये लोग चाहे जितना भी कमाए सबकुछ खर्च कर देते है इसको Parkinson's law कहते हैं। इसका मतलब होता है income और expense डायरेक्ट proportion में बंटते है। इसलिए अकेले income कभी wealth create नहीं कर सकती है।

Investments

ये सभी लॉजिक्स है हमें बचत करनी चाहिए क्योंकि बचत से ही हम आगे इन्वेस्टमेंट कर सकते है। Rich people investment और investing करने से पहले अपना समय और एनर्जी देते है।

जबकि poor people सोचते है कि इन्वेस्टमेंट सिर्फ rich people कर सकते है। इसलिए वो लोग कभी भी इसके बारे में सीखते नहीं है। और हमेशा गरीब ही रहते है।

Simplification

छोटा फैक्टर है simplification ये मनी को बचाने का और ठीक ठाक लाइफ स्टाइल जीने के बारे में है।

अपना खर्चा कम करके आप अपनी savings बढ़ा सकते हो और बचे हुए पैसे को इन्वेस्टमेंट के लिए यूज कर सकते हो। Rich people इसको समझते है कि एक अच्छी नेटवर्थ बनाने के लिए जो equation चाहिए उसमें ये सारे एलीमेंट्स चाहिए होते है। हम अपनी income बढ़ा सकते है। हम ज्यादा मनी बचा सकते है। Investment के बारे में सीख सकते है और मनी को इन्वेस्ट भी कर सकते है। हम अपनी लाइफ स्टाइल पर कम मनी खर्च कर सकते है। हम अपनी wealth को बढ़ाने के लिए या तो आपको ज्यादा कमाना पड़ेगा या थोड़ा कम खर्च करना पड़ेगा।

WEALTH FILE #14


Rich people अपने पैसे को अच्छे से मैनेज करते है। Poor लोगो को अपने पैसे अच्छे से मैनेज करना नहीं आता है।

Wealthy लोग poor people से ज्यादा स्मार्ट नहीं होते है। बस पैसे को लेकर सपोर्टिव आदत होती है।
उनको सिर्फ ये पता होता है कि मनी कैसे मैनेज करना है। आपको पता है कि मनी को मास्टर करने के लिए मनी को मैनेज करना पड़ेगा। और हमें ये भी पता है कि किसी भी चीज में मास्टर होने के लिए आपको काफी सीखना पड़ेगा। और लगातार कोशिश करनी पड़ेगी। हमलोग ये कहते है कि मैं मनी को मैनेज करना तब शुरू करूंगा। जब मेरे पास काफी सारा मनी होगा। ये ऐसा ही sentence है जब कोई मोटा आदमी कहता है मैं एक्सरसाइज और डाइटिंग करना तब शुरू करूंगा जब 20 पाउंड वजन कम कर लूंगा। तो पहले आपके पास जो मनी है उनको मैनेज करना शुरू करो और फिर ज्यादा मनी को मैनेज करो।

एक यूनिवर्सल नियम कहता है कि जब तक आप ये नहीं देखते हो कि आपके पास जो है उसको मैनेज नहीं कर रहे हो। तब तक आपको ज्यादा नहीं मिलेगा। अगर आपके पास थोड़ा मनी है और आप उसको ही हैंडल नहीं कर पा रहे हो तो आप ज्यादा को कैसे हैंडल करोगे।

अच्छा तो आप मनी को कैसे मैनेज कर सकते हो ?
राइटर सलाह देते है कि आप एक फाइनेंशियल फ्रीडम अकाउंट ओपन करो और उसमें हर 1 डॉलर का 10% डाल दो।

ये मनी आपको कभी खर्च नहीं करने है। बस वो एक इन्वेस्टमेंट है। ये सही में काम करता है। ये एक शुरुआत है, कुछ समय तक आप ये काम करते रहो और ये आपके इन्वेस्टमेंट के लिए मनी होगी। या तो आप पैसा कंट्रोल कर लो या पैसा आपको कंट्रोल कर लेगा। पैसा कंट्रोल करने के लिए आपको मैनेज करना चाहिए। मनी आपकी लाइफ का एक बड़ा हिस्सा है। और जब आप अपने फाइनेंस को कंट्रोल करना सीख लेते हो तो आपके जिंदगी के सारे एरिया में सुधार होना शुरू हो जाएगा।

WEALTH FILE #15

Rich people के लिए मनी काम करता है और Poor People Money के लिए बहुत मेहनत से काम करते है।

जितना ज्यादा मनी आपके लिए काम करता है उतना कम आपको काम करना पड़ता है। तो मनी के लिए खूब मेहनत करना बहुत बेकार थॉट है। मतलब मेरा पैसा किसके लिए काम करेगा। हां आप एकदम सही हो आपका पैसा आपके लिए काम करेगा। इसका एक मैजिकल वर्ड है working Smart इसमें रिच लोगों ने महारत हासिल कर ली है। वो भी हार्ड वर्क करते है लेकिन कभी कभी वो भी दूसरो की तरह मेहनत करते है। लेकिन वो लॉन्ग टर्म सोचते है। और अपने पैसों के साथ स्मार्ट चीजें करते है। वो बाद में इन्वेस्ट करने के लिए बचाते है।

तो ये कैसे पॉसिबल है इसके लिए आपको पैसिव इनकम चाहिए। आपको पैसिव इनकम की जरूरत है। इंशोर्ट आप फाइनेंशियली फ्री तब बन सकते हो जब आपके खर्चे से ज्यादा पैसिव इनकम हो।

पैसिव इनकम दो तरीके से कमाई जा सकती है। एक तो मनी आपके लिए काम करें। इसमें आता है इन्वेस्टमेंट से earning कमाना जैसे STOCKS, BONDS or Other ASSETS

Assets यहां पर बड़ा रोल प्ले करते है। क्योंकि उनको बाद में बेचा या खरीदा जा सकता है।

पैसिव इनकम के लिए दूसरा बड़ा सोर्स है बिजनेस जो आपके लिए काम करे। इसका मतलब है बिजनेस से ongoing income जेनरेट करना जहां इनकम जेनरेट करने के लिए पर्सनली इन्वॉल्व न होना पड़े। इसलिए सही choice बनाए पैसा सेव करें ताकि आप कल इन्वेस्ट कर सकें। और पर्सनल फाइनेंशियली फ्री हो सकें।

रिच लोग ऐसे ही रिच बनते है आज हार्ड वर्क कल स्मार्ट वर्क और पर्शुन नो वर्क ।

WEALTH FILE #16

रिच पीपल डर के बावजूद काम करते है और Poor People डर की वजह से खुद को रोक लेते है।

Inner World और Outer World का ब्रिज ही एक्शन है। क्योंकि हम आदतों से बनते है हमें एक्शन प्रैक्टिस करने की आदत है चाहे Fear हो, डाउट हो, worry हो या Discomfort हो या inconvenience हो।

इनफैक्ट हम भी एक्शन प्रैक्टिस करते है। जब हम एक्शन के मूड में नहीं होते अगर आप आसान काम करना चाहते हो तो जिंदगी मुश्किल रहेगी। लेकिन अगर आप मुश्किल काम करते हो तो जिंदगी आसान बनती है।

चलो ऐसा मानते है कि healthy खाना और एक्सरसाइज करना हमारी सेहत के लिए अच्छा है तो क्यों health रिलेटेड प्रॉब्लम्स पहले से ज्यादा बढ़ गई है। ये इसलिए हुआ है क्योंकि लोग उसके लिए काम नहीं करते है। या उनको पता नहीं है कि सही चीज क्या है।

तो कभी ये मत कहो कि ऐसे काम करना मेरे लिए easy और वो जरूरी भी है। एक्शन मुश्किल हो सकता है , हो सकता है आपको डर भी लगे, हो सकता है आप ये फील करो कि आप टैलेंटेड नहीं हो, हो सकता है आप uncomfortable महसूस करो, हो सकता है आप lazy महसूस करो। लेकिन सोचो कभी हमको डरते हुए भी uncomfortable feel करते हुए भी एक्शन लेना पड़े तो। रिच लोग तो ऐसा ही करते है वो डर के बावजूद भी एक्शन लेते है। यहां तक कि उनका मूड ना भी हो तभी एक्शन लेते है।

ऑथर कहते है कि एक्शन लेने इंपॉर्टेंट है चाहे कोई भी situation हो आप कैसा भी फील करो। ऑथर के हिसाब से failure और सक्सेस के बीच क डिफरेंस है Action

जब आप एक्शन लेते हो आप पहले ही जीत चुके होते हो। अगर मुश्किल circumstance में भी एक्शन लेते है तभी हम सक्सेसफुल होते है। लाइफ आसान हो जाती है जब हम एक्शन नहीं लेते है तो हम जहां है वहीं रहते है या पीछे चले जाते है। इसलिए आपकी ग्रोथ के लिए एक्शन चाहिए वो एक्शन जरूर लें।

WEALTH FILE #17

रिच पीपल हमेशा सीखते है और आगे बढ़ते है, Poor People सोचते हैं उनको सब पता है।

रिच बनने का मतलब फाइनेंशियली रिच बनना नहीं है बल्कि ये है कि रिच बनने के लिए आप किसकी तरह बनना चाहते हो character में माइंड में।

रिच बनने का मतलब है हूबहू एक इंसान आपको किसके तरह बनना है।

इसलिए हमको ग्रो करना है। इसका मतलब क्या है ? height में ग्रो, नहीं
बाल में ग्रो , नहीं  
Character Grow करना है , हां
As a पर्सन ग्रो करना है, हां बस यही करना है।

पर्सनल ग्रोथ का मतलब है खुद की इंप्रूवमेंट करना। ऑथर कहते है कि वो भी खुद का बेस्ट वर्ज़न बनना चाहते है।
ऑथर कहते है कि मैं रोज सीखने की कोशिश करता हूं। जब मैं सोने जाता हूं तो मेरी कोशिश होती है कि सुबह जागने से सोने तक एक चीज ज्यादा आनि चाहिए ये इंप्रूव करने में हेल्प करता है। 
 
JIM ROHN ने कहा था अगर वही करते रहोगे जो हमेशा से करते आ रहे हो तो आपको मिलेगा भी वही जो हमेशा से मिलता आ रहा है।

अगर आपकी ग्रोथ नहीं हो रही है मतलब आप मर रहे हो। रिच बनने का और रिच बने रहने का सबसे फास्ट तरीका है। खुद की डेवलपमेंट , जितना ज्यादा सीखोगे उतना ज्यादा ग्रो करोगे।

ऑथर कहते है ये सिर्फ हमारे बारे में है ये पैसों के बारे में नहीं है। जो ज्यादातर लोग सोचते है।

वहां पहुंचने के लिए सबसे पहले एक ऐसा इंसान बनना होता है जो character और माइंड में स्ट्रोंग हो बस प्वाइंट यही है कि सबकुछ हमारे बारे में है।

अगर आपको फ्रूट्स में चेंज लाना हो तो आपको उसका रूट्स को बदलना पड़ेगा। अगर आपको जो दिख रहा है उसको अगर चेंज करना है तो पहले उसको चेंज करें जो नहीं दिख रहा है।

एक पुरानी कहावत है आप जो सुनते हो, वो भूल जाते हो, जो आप देखते हो याद रखते हो , आप जो करते हो, उसको समझते हो।

सोचो आप भी ऐसा क्या कर सकते हो। जो इस चीज के पास ले आए कि रिच लोग कैसे काम करते है या कैसे सोचते है।ये पहला कदम है।

Reading से स्टार्ट किया जा सकता है। मगर आपको रीयल वर्ल्ड में सक्सेसफुल होना है तो एक्शन ही फाइनल स्टेप है।

इसलिए अपने आप पर काम करो। अपनी सोच पर काम करो अपनी माइंड पर काम करो। आप क्या हो इस पर काम करो।

Self Made Millionaires की सक्सेस का सबसे इंपॉर्टेंट चीज है उनका Millionaire Mind

Best कमाने के लिए आपको Best बनना पड़ता है। 
आप सभी का धन्यवाद् इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए मुझे विश्वास है कि इस आर्टिकल से आपको बहुत फायदा होगा। आप अपना कदम सक्सेस की तरफ बढ़ाएंगे। जैसे मैं आपको सक्सेसफुल बनना चाहता हूं वैसे आप भी दूसरो को बनाने में हेल्प करें इस आर्टिकल को शेयर करके। आपका जितना भी WhatsApp Group हो, Facebook Group हो, Telegram Group हो सभी में शेयर जरूर करें।

Post a Comment

0 Comments