कुछ ही दिन में ये इंसान चेंज होने लगेगा। इनके दिल में आपके लिए जगह बनने लगेगी। आपके बारे में सोचने लगेंगे आपसे बात करना चाहेंगे बार-बार इनके माइंड में आप आओगे खुद के लिए रोज affirm करना स्टार्ट करो कि मैं इस दुनिया में सबसे बेस्ट हूँ।
आज मैं आपके साथ एक ऐसी मैजिकल टेक्निक शेयर करने वाली हूँ To make anyone obssed with you
इसके लिए आपको केवल दो चीजें practice करनी है और इसके रिजल्ट्स देख के आप हैरान रह जाएंगे आपका specific person आपसे बात करना चाहेगा। आप ही के बारे में सोचेगा। आपसे इनता obssed हो जाएगा। अगर आपने आज की प्रैक्टिसेस को अपनी life में अपना लिया तो एंड तक इस पोस्ट को जरूर पढ़ना।
First Practice
Working on your self concept
इसमें इतना दम है कि पूरी दुनिया आपके पीछे क्रेजी हो जाएगी अगर एक बार आपने अपने सेल्फ कांसेप्ट अपनी सेल्फ image को स्ट्रांग बना लिया। सेल्फ कांसेप्ट का मतलब है कि आप खुद को किस नजर से देखते हैं। आपका खुद को लेके क्या पर्सपेक्टिव है। क्योंकि जिस नजर से आप खुद को देखते हो ठीक उसी नजर से दुनिया आपको देखती है लोग आपको वैसे ही ट्रीट करने लगते है। अगर आप खुद को बहुत स्मार्ट कॉन्फिडेंट, इंटेलिजेंट, खूबसूरत समझते हो और आप ये रोज affirm करते हो आप देखोगे कि कुछ ही दिनों में सिर्फ आप ही नहीं आपके आसपास के लोग ये दुनिया भी यही affirm करने लगेगी आपको एक्चुअल में बहुत स्मार्ट, कॉन्फिडेंट, इंटेलीजेंट समझा जाएगा।
आपको अच्छे से ट्रीट किया जाएगा आपको एक अलग नजर से देखा जाएगा और आप ये पाओगे कि Affirm करते-करते आप खुद इस तरह एक्ट करने लगे हो। और यही आपकी रियलिटी बन गई है ये मैजिक होता है जब आप अपनी सेल्फ कॉन्सेप्ट पर काम करना शुरू करते हैं। अपनी सेल्फ इमेज को स्ट्रांग बनाते हैं और Why this happens because your outer world always mirror your inner जैसी आपकी सोच होगी खुद को लेके बाहर वही रिफ्लेक्ट होगा लोग आपको वैसे ही देखने लगेंगे।
So now the question is
अगर आप चाहते हो कि आपका स्पेसिफिक पर्सन आपसे बिल्कुल ऑबसेस्ड हो जाए आपके प्यार में पागल हो जाए तो क्या करना होगा।
पहले तो उस इंसान को जिसको आपने पेडेस्टल पर बिठा के रखा है ना उसको पेडेस्टल से नीचे उतारना है ये सोचना कि बस यही एक इंसान है इस पूरी दुनिया में ये नहीं होगा तो मेरा क्या होगा। मेरी तो खुशी इस इंसान पर टिकी है। इस सोच को बदलना है, क्योंकि ये सोच आपकी ऑब्सेशन आपकी अटैचमेंट आपके पुअर सेल्फ कॉन्सेप्ट को दर्शाता है this कि आपकी खुद की नजरों में आपकी कोई सेल्फ रिस्पेक्ट, कोई वैल्यू नहीं है।
इस तरह ये इंसान आपसे कभी ऑब्सेस नहीं हो पाएगा और होगा भी क्यों? क्या आप खुद से ऑब्सेस हो? क्या आप खुद से प्यार करते हो? क्वेश्चन योरसेल्फ फर्स्ट
अब जैसे ही आप स्टेप पीछे ले लेते हो और खुद पे ध्यान देना शुरू करते हो अपनी सेल्फ इमेज पर काम करते हो। उसको स्ट्रांग बनाते हो यानी कि खुद से obsessed हो जाते हो।
तब लोग आपसे obsessed होना शुरू होते हैं खुद के लिए रोज अफॉर्म करना स्टार्ट करो कि मैं इस दुनिया में सबसे बेस्ट हूं आई डिजर्व बेस्ट, आई एम वर्दी, आई एम ब्यूटीफुल, स्मार्ट, इंटेलीजेंट आई हैव ए ब्यूटीफुल ओरा, आई एम हाईली अट्रैक्टिव एंड नॉट जस्ट आपको यह सिर्फ अफर्म करना है बट अलसो मेक योरसेल्फ बिलीव ऑल दिस थ्रू योर एक्शंस।
किसी के पीछे नहीं भागना अपनी dispresion अटैचमेंट पर काम करो और खुद की ग्रोथ पर इतना बिजी हो जाओ कि आपके पास फुर्सत ही ना रहे किसी के पीछे भागने की।
जब आप यह सब करने लगते हो ना यू बिकम सो हाईली अट्रैक्टिव दैट पीपल अराउंड यू गेट ऑबसेस्ड विद यू। दे वांट टू टॉक टू यू। दे वांट टू बी अराउंड यू बिकॉज आपको ओरा इतना खूबसूरत बन जाता है दिस is दी पावर of वर्किंग on योर सेल्फ कॉन्सेप्ट।
सेकंड प्रैक्टिस Sending Love Vibrations
दिस इज वन ऑफ़ द मोस्ट पावरफुल प्रैक्टिस आई sure प्यार में सच में बहुत ताकत है मैंने इसको खुद आजमा के देखा है और इसका कमाल के रिजल्ट है जिस-जिस ने इसको प्रैक्टिस किया है प्लीज कमेंट में आकर के रिजल्ट जरूर शेयर करना ताकि औरों का ट्रस्ट बिल्ड हो जाए। आप इसको किसी भी टाइप के रिलेशनशिप के लिए यूज़ कर सकते हो।
आज मैं आपके साथ शेयर करने वाली हूं कितने स्पेसिफिक पर्सन को obsessed बनाने के लिए इसको कैसे यूज़ करना है। अगर आपके पास उनकी कोई पिक्चर है फोन में भी चल जाएगी सबसे पहले आपको उनके पिक्चर को देखना है फिर उनकी आंखों में आंखें डाल के पूरे दिल से खुशी से उनको लव वाइब्रेशंस भेजिए यानी कि उनको अपना प्यार भेजना है उनको अप्रिशिएट करना है।
उनकी आंखों में आंखें डाल के आपको उनसे कुछ ऐसा कहना है थैंक यू मेरी लाइफ में आने के लिए आप बहुत अच्छे हो। आप इस दुनिया के बेस्ट इंसान हो। मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं आई लव यू कुछ इस तरह जितना हो सके आपको उनका अप्रिशिएट करना है।
आपको उनको अपना प्यार भेजना है और डेली करना है दिन में एक बार और करके भूल जाना है डेसपरेट नहीं होना उनसे ऑब्सेसड नहीं होना, करके भूल जाओ और पूरा दिन खुद के काम पर ध्यान दो अपने सेल्फ कॉन्सेप्ट पर ध्यान दो। अगर आपके पास उनकी कोई फोटो नहीं है। आप उनको विजुलाइज करके भी लव वाइब्रेशंस भेज सकते हो। अब आप पाओगे कि कुछ ही दिन में ये इंसान चेंज होने लगेगा।
उनके दिल में आपके लिए जगह बनने लगेगी। आपके बारे में सोचने लगेंगे। आपसे बात करना चाहेंगे। बार-बार उनके मन में आप आओगे and they will wonder that why is this happening क्योंकि आप दूसरी तरफ से इनको इतना प्यार भेज रहे हैं। पता है, जब हम किसी के बारे में कुछ सोचते हैं ना चाहे वह अच्छा हो या बुरा वो उस इंसान तक जरूर पहुंचता है।
Because ऑल आर वाइब्रेशनल बीइंगस दूसरा इंसान सबकॉन्शियसली हमारी वाइब्रेशंस को फिल कर सकता है। चाहे फिर वो सात समुन्दर पार ही क्यों ना हो। आपने कभी कुछ नोटिस किया है कि कुछ लोग मुँह के इतने मीठे होते हैं लेकिन फिर भी उनसे अच्छी वाइब्स नहीं आती।
व्हाई बिकॉज़ ऑफ़ देयर वाइब्रेशंस, बाहर से कुछ और है लेकिन अंदर से कुछ और इसीलिए आपकी वाइब्रेशंस में बहुत ताकत है। दूसरा इंसान अच्छे से फील कर सकता है। आपकी वाइब्रेशंस को इसीलिए अगर आप चाहते हो कि कोई आपसे ऑबसेस्ड हो आपको पसंद करें। उनको दुआ भेजना, अच्छे affirmations भेजना शुरू करो। जब भी वह इंसान आपके माइंड में आए।
आप उनके बारे में अच्छा सोचो उनको पॉजिटिव थॉट भेजो और फिर देखना मैजिक सिर्फ कुछ ही दिनों में आपको उसके रिजल्ट दिखना शुरू हो जाएंगे। नॉट जस्ट आपका स्पेसिफिक पर्सन आपसे ऑबसेस्ड हो जाएगा। बट आप दोनों का रिश्ता बेहद खूबसूरत बन जाएगा।
0 Comments
कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें