पिछले पोस्ट में आप लोग देखे थे XAMPP और VS Code को Install करना। आज देखेंगे PHP का Syntax और Comments
एक PHP Script यानि PHP का Code Server पर Execute होता है और Execute होने के बाद वो सिर्फ HTML Document को Browser में भेजता है। अगर आप किसी वेबसाइट के Source Code देखेंगे तो आपको PHP के code नहीं दिखाई देगा।
Basic PHP Syntax
एक PHP Script को Document में कहीं भी लगया जा सकता है।
एक PHP Script <?php से स्टार्ट ?> के साथ एन्ड होता है।
PHP Files Extension ".php" होता है। PHP file सिम्पली HTML tags और कुछ PHP Script होते है।
Example
Source Code :
ऊपर दिए गए Example में echo built-in PHP Function है जो Screen पर कुछ भी प्रिंट करने यूज़ होता है और Hello World! प्रिंट कर है। Double Quotes "" के बिच में जो कुछ लिखा ये वैसे ही स्क्रीन पर print कर देता है। लाइन के अंत में सेमी कोलन (;) लगाते है इससे स्टेटमेंट टर्मिनेट होता है।
PHP Case Sensitivity
PHP में , Keywords ( जैसे की if , else , while , echoइत्यादि ), classes ,functions और यूजर-defined functions Case Sensitive नहीं होते है।
Example
Source Code :
इसमें तीनों echo स्टेटमेंट समान और सही है।
लेकिन सभी Variable के नाम case-sensitive है।
Example
ऊपर दिए गए Example को देखें केवल पहला लाइन $color variable का वैल्यू दिखाई देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि $color , $COLOR और $coLOR को तीन अलग-अलग वेरिएबल के रूप में माना जाता है।
PHP Comments
Comments in PHP : PHP Code में एक कमेंट वोलाइन होता है जिसे प्रोग्राम के Execute होने पर , Execute नहीं किया जाता है मतलब इन लाइनों को स्कीप कर दिया जाता है छोड़ दिया जाता है। इसका use सिर्फ कोड को समझने के लिए किया जाता है।
इससे आपका कोड कोई दूसरा भी समझ सकता है।
अपने आप को याद दिलाने के लिए की आपने क्या किया था - अगर आप प्रोग्राम लिखने के बाद बहुत दिन बाद वापस उस प्रोग्राम को देखते है तो ये Comment आपकी help करता है कि कोड लिखते समय आप क्या सोच रहे थे।
Example
Syntax for single-line comments
Example
Syntax for multiple line comments
इन्हें जरुर पढ़ें :
0 Comments
कमेंट केवल पोस्ट से रिलेटेड करें